राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर: किशनगढ़ में पिता-पुत्र की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव, क्षेत्र में लगा कर्फ्यू - corona positive case

अजमेर में किशनगढ़ अब तक कोरोना से मुक्त था, लेकिन अब पिता और पुत्र की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से प्रशासन में हड़कंप मच गया है.

ajmer news  kishangarh news  corona positive case  corona cases in kishangarh
प्रशासन हुआ अलर्ट क्षेत्र में लगाया कर्फ्यू

By

Published : May 21, 2020, 1:11 PM IST

किशनगढ़ (अजमेर).देश-प्रदेश में फैल चुकी कोरोना महामारी के चलते सभी तरफ संकट छाया हुआ है. लोग दिन रात आशंकाओं में जी रहे हैं. किन्तु अब तक इससे मार्बल सिटी किशनगढ़ सुरक्षित माना जा रहा था. हालांकि इससे पहले भी एक व्यक्ति पॉजिटिव आया था. किंतु उसके मामले में उसके नियोक्ता द्वारा बरती गई सावधानी से हालत काबू में ही रहे. एक ही परिवार के पिता-पुत्र की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से प्रशासन में हड़कंप मच गया.

प्रशासन हुआ अलर्ट क्षेत्र में लगाया कर्फ्यू

जानकारी के अनुसार पुरानी मिल चौराहे के पास रहने वाले एक ही परिवार के दो सदस्यों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ये दोनों ही दो दिन पहले अन्य राज्य से किशनगढ़ पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि इन्होंने अतिरिक्त सावधानी रखते हुए किशनगढ़ पहुंचते ही स्वयं चिकित्सालय जाकर अपनी जांच करवाने के लिए सैम्पल दिए थे तथा जांच रिपोर्ट आने तक स्वयं को होम आइसोलेट कर लिया था.

यह भी पढ़ेंःबालिका शिक्षा के लिए गहलोत सरकार ने दिए 42.78 करोड़, खातों में हो रहा Transferred

इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर प्रशासन ने इनको अपनी सुरक्षा में लेकर आसपास के क्षेत्र में जीरो मोबिलिटी की कार्रवाई की, जिसके तहत सरदार पेट्रोल पंप के सामने वाली लाइन से तेली मोहल्ला वाली गली, पेच तक एहतियातन कर्फ्यू लगा दिया गया. पूरे मामले में गनीमत रही कि परिवार के शिक्षित और सजग होने के कारण दोनों ही व्यक्तियों ने खुद चलकर अपनी जांच कराई तथा रिपोर्ट आने तक स्वयं को होम आइसोलेट कर लिया और अपनी ट्रैवल हिस्ट्री रखी. जिससे संक्रमण के फैलने की संभावना कम है. इसके लिए परिवार की सराहना भी की जा रही है. किंतु एहतियात के तौर पर प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details