राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मामूली झगड़े को लेकर पिता ने धारदार हथियार से कर दी बेटे की  हत्या, गुपचुप दाह संस्कार किया - amer son murder case

अजमेर के पुष्कर में बीती रात एक पिता ने अपने ही बेटे की हत्या कर उसका चुपचाप दाह संस्कार करवा दिया. मामले की जानकारी पुलिस को मिलने पर आरोपी मौके से फरार हो गया. फिलहाल, पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

अजमेर बेटे की ह्त्या, राजस्थान की खबर,  rajasthan news, ajmer son murder case, father killed his son
पिता ने की पुत्र की निर्मम हत्या

By

Published : Mar 5, 2020, 11:30 AM IST

पुष्कर (अजमेर).कस्बे के भोपो की ढाणी के पास मंगलवार देर रात एक पिता ने अपने ही पुत्र की आवेश में आकर हत्या कर दी और अल सुबह गुपचुप तरीके से समाज के लोगों को गुमराह करके दाह संस्कार करवा दिया. मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, तो पिता फरार हो गया.

पिता ने की पुत्र की निर्मम हत्या

सीओ ग्रामीण विनोद कुमार सीपा ने बताया कि मृतक चेनाराम के भाई महेंद्र ने पुष्कर थाने में रिपोर्ट दी कि सुबह 6 बजे जब वह घर आया, तो उसकी मां संतोष ने बताया कि मेरा छोटे भाई चेनाराम जिसकी उम्र (21) साल है, उसका मेरे पिता नेनाराम के साथ आपसी झगड़ा हो गया. इसके बाद मेरे पिता ने आवेश में आकर चेनाराम के लोहे की छड़ से सिर पर जोरदार चोट मार दी. जिसके चलते चेनाराम की मौत हो गई.

यह भी पढे़ं-उदयपुरः नाबालिक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला, आरोपी गिरफ्तार

इसके बाद सुबह रिश्तेदारों और समाज के लोगों को गुमराह कर चेनाराम का वाटरवर्क्स के पीछे रेत के टीले पर गुपचुप तरीके से दाह संस्कार कर दिया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो पिता चेनाराम फरार हो गया. पुलिस इस मामले में समाज के लोगों से पूछताछ कर रही है और भाई महेंद्र की रिपोर्ट पर धारा 302, 201, 120 में दर्ज कर अनुसंधान में जुट गई है. आरोपी नैना राम भोपा ओर अन्य की तलाश के लिए थानाधिकारी सीआई राजेश मीणा के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details