भिनाय (अजमेर).जिले के भिनाय मसूदा थाना क्षेत्र के मोहनपुरा गांव में बीती रात एक किसान की आलाव से मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
खेत की रखवाली कर रहे किसान की आग में झुलसने से मौत - Bhinay Masuda police station area
अजमेर के भिनाय में बीती रात अलाव से एक किसान की आग में झुलसने से मौत हो गई. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.
![खेत की रखवाली कर रहे किसान की आग में झुलसने से मौत अजमेर किसान की मौत, Ajmer news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5293086-thumbnail-3x2-alwar-bhiyan.jpg)
पढ़ेंःहैदराबाद और टोंक की वारदात पर गहलोत के मंत्रियों की प्रतिक्रिया
बता दें कि किसान हरि दौलतपुरा का रहने वाला था, जो बीती रात खेत की रखवाली करने के लिए गया था. ठंड से बचने के लिए किसान ने अलाव का सहारा लिया. वहीं तापते समय किसान को नींद आ गई, उस दौरान किसान का बिस्तर आग की चपेट में आ गया. जिससे किसान पूरी तरह झुलस गया. वहीं सुबह तक जब किसान अपने घर नहीं पहुंचा, तो परिजनों ने खेत पर आकर देखा तो किसान का पूरा शरीर झुलसा हुआ था. जिसके बाद परिजनों ने इसकी सूचनापुलिस को दी. जिसके बाद मसूदा पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.