नसीराबाद (अजमेर). देश और प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. हर रोज हजारों की संख्या में संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. जिसने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. वहीं नसीराबाद में भी बुधवार को कोरोना के 2 नए मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद क्षेत्र में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 86 पर पहुंच चुका है.
राजकीय सामान्य चिकित्सालय प्रभारी डाक्टर विनय कपूर ने बताया कि कस्बे के लोधा मोहल्ला और फुलागंज में 1-1 संक्रमित मिले हैं. ऐसे में प्रशासन लगातार लोगों को घरों में रहने की अपील कर रहा है. साथ ही क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने के बाद गंभीर होने पर उसे अजमेर अस्पताल में उपचार के लिए भेजा जाता है. वहीं तबीयत में सुधार होने पर कस्बे के फ्रामजी चोक स्थित प्रशासन द्वारा अधिग्रहित जी डी टावर या फिर मरीज के घर में ही क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है.