अजमरे.जेएलएन अस्पताल प्रशासन पर एक बार फिर लापरवाही के आरोप लगे हैं. अजमेर जिला चाइल्डलाइन टीम के सदस्य खुशाल रावत ने आरोप लगाया कि अस्पताल प्रबंधन की ओर से कई स्तरों पर लापरवाही की जा रही है जो मरीज की जान पर भारी पड़ रही है.
पीड़ित ने बताया कि वह अपनी मां को इलाज के लिए जेएलएन अस्पताल में लाया था. यहां मां को पॉजिटिव घोषित कर दिया गया. इसके बावजूद उन्हें पर्याप्त इलाज नहीं मिला और इसी अव्यवस्था के चलते उनकी मौत हो गई. उसने कहा कि मां को अस्पताल में हल्की समस्या बताकर सस्पेक्ट वार्ड में भर्ती किया गया और वहां उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई. दूसरी रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर संक्रमित वार्ड में भर्ती किया जाना था.