राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेरः मकान में गैस रिसाव से हुआ धमाका, युवती झुलसी - ETV bharat news

अजमेर के क्रिश्चियन गंज क्षेत्र के एक मकान में गैस रिसाव के चलते धमाका हो गया. जिसमें मकान मालिक की बेटी गंभीर रूप से झुलस गई है. जिसका जयपुर के अस्पताल में इलाज जारी है.

अजमेर में गैस ब्लास्ट, Gas blast in Ajmer
धमाके से टूटे घर के खिड़की दरवाजे

By

Published : Jul 22, 2020, 6:33 PM IST

अजमेर. क्रिश्चियन गंज क्षेत्र इलाके के घर में मंगलवार सुबह अचानक गैस रिसाव होने के कारण धमाका हो गया. धमाके से घर के सभी खिड़की दरवाजे टूट गए. वहीं घर में सो रही एक युवती भी झुलस गई. युवती को अजमेर के जवान लाल नेहरू अस्पताल के बर्न यूनिट में भर्ती कराया गया है, जहां से उसे जयपुर के लिए रेफर कर दिया गया है. जहां उसका उपचार जारी है.

मकान में गैस रिसाव से हुआ तेज धमाका

मकान मालिक सुशील ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ समय पहले ही उन्होंने नया मकान बनवाया था. घर में पूरी रात गैस रिसाव होने के कारण अचानक सुबह जब सुशील की पुत्री ने दरवाजा खोला तो तेज धमाका हो गया. धमाके की गूंज से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया. सुशील ने बताया कि उनकी पुत्री धमाके में गंभीर रूप से झुलस गई है.

पढ़ेंःBJP के सरकार गिराने के प्रयास हुए विफल, इसलिए ED-CBI-IT का जिन्न निकाला बाहर: सुरजेवाला

वहीं, जानकारी मिलते ही क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस के एएसआई कुंभाराम भी मौके पर पहुंच गए. जिन्होंने मौका मुआयना करते हुए पड़ताल शुरू कर दी है. इसके साथ ही झुलसी हुई युवती को जवाहरलाल नेहरू अस्पताल से रेफर करते हुए जयपुर के लिए रवाना कर दिया गया है. बता दें कि युवती की हालत नाजुक बनी हुई है. जानकारी के अनुसार गरिमा लगभग 60 फीसदी झुलस चुकी है. जयपुर में गरिमा का उपचार जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details