अजमेर.अजमेर से पूर्व सांसद और कांग्रेस की वरिष्ठ नेता प्रभा ठाकुर ने नसीम अख्तर, उनके पति इंसाफ अली और पुत्र अरशद समेत 20 कार्यकर्ताओं के खिलाफ दर्ज मुकदमे में निष्पक्ष जांच की मांग उठाई है. उन्होंने कहा कि जनता में कांग्रेस की छवि स्वच्छ जाए इसके लिए आवश्यक है कि जांच से दूध का दूध पानी का पानी होना चाहिए. इधर बुधवार को पूर्व मंत्री एवं पीसीसी उपाध्यक्ष नसीम अख्तर के पक्ष में सैकड़ों महिलाओं ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया.
अजमेर से पूर्व सांसद और कांग्रेस की वरिष्ठ नेता प्रभा ठाकुर ने पूर्व मंत्री और पीसीसी उपाध्यक्ष नसीम अख्तर उनके पति इंसाफ अली पुत्र अरशद और 20 कार्यकर्ताओं के खिलाफ अजमेर के सिविल लाइंस थाने में दर्ज मुकदमे में निष्पक्ष जांच की मांग की है. कांग्रेस की वरिष्ठ नेता प्रभा ठाकुर ने अपना बयान जारी करते हुए कहा कि पुष्कर की पूर्व विधायक नसीम अख्तर को लेकर जो विवाद चल रहा है यह गंभीर विषय है. नसीम अख्तर पर वरिष्ठ नेताओं ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं और मामले की जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि यह है साहस की बात है अन्यथा किसी भी राजनीतिक दल में मामले को छुपाया जाता है. यह कांग्रेस के नेताओं का ही साहस और विचारधारा है. कांग्रेस के नेताओं में पारदर्शिता रहनी चाहिए.
नसीम अख्तर के पति और देवर पर भ्रष्टाचार का आरोप है. यह जांच का विषय है. सरकार और पार्टी को इन आरोपों को गंभीरता से लेते हुए विचार करना चाहिए. जनता के बीच कांग्रेस की छवि साफ और स्वच्छ बनी रहे. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रभा ठाकुर ने कहा कि नसीम अख्तर ने पहला चुनाव लड़ा तब मैं उनके साथ पुष्कर क्षेत्र में गई थी तब जनता के साथ उनका जुड़ाव देखा था. उसके बाद पुष्कर क्षेत्र में नसीम अख्तर को जानकारी नहीं होगी लेकिन मुझे इस बारे में जानकारी है जब मैं वहां गई तो मुझे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बताया कि नसीम अख्तर के पति और उनके देवर का व्यवहार लोगों के साथ ठीक नहीं है वह गुस्से से लोगों से बात करते हैं.