अजमेर. जिले में लगातार 36 घंटे से हो रहे बारिश के चलते कई कॉलोनी और बस्तियों में पानी भर गया है. जिसके चलते जिला प्रशासन ने सभी स्कूलों में शनिवार को अवकाश घोषित कर दिया हैं. सालों बाद हो रही ऐसी बारिश का लुत्फ उठाने से पीछे नहीं हट रहे है. बादलों की ओढ़नी ओढ़े चारों ओर पहाड़ों और उसके बीच आनासागर झील की सुंदरता और भी बढ़ गई हैं. जिसे देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ उमड़ रही है.
लगातार हो रहे बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है. बारिश के कारण शहर के कई कॉलोनी में पानी भर गया है. वैसे सालों बाद हुई इस बारिश से लोग काफी खुश भी दिख रहे है. लोग मौसम का आनंद लेने के लिए घरों से बाहर निकल रहे है. मौसम का आनंद लेने के लिए लोग घरों से निकलकर आनासागर झील का अद्भुत दृश्य देखने पहुंच रहे हैं. आनासागर झील के किनारे बने पाथवे पर लोगों की काफी भीड़ जमा हो रही है.