अजमेर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मरीजों को लेकर बुधवार को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए बैठक ली. अधिकांश ने लॉकडाउन लगाने की बजाय कोरोना गाइडलाइन की पालना में सख्ती करवाने की राय दी. वहीं धार्मिक स्थलों से जुड़े लोगों ने भी गाइडलाइन के तहत धार्मिक स्थल में प्रवेश देने का सुझाव दिया.
विश्व प्रसिद्ध तीर्थ नगरी पुष्कर के पुरोहित ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री गहलोत को धार्मिक स्थलों को खोल कर रखने और यहां आने वाले लोगों को सख्ती से गाइडलाइन की पालना करवाने की बात कही.