भिनाय (अजमेर).जिले के भिनाय में मसूदा विधायक राकेश पारीक ने अपने विधानसभा क्षेत्र के बांदनवाड़ा गांव के आस-पास के क्षेत्र में रहने वाले लोगों को एक और बड़ी सौगात दी है. दरअसल, क्षेत्र में करीब 90 लाख की लागत से बिजली की लाइन पहुंचाने का काम शुरू किया गया है.
विधायक राकेश पारीक ने शनिवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के बांदनवाड़ा गांव के आस-पास रहने वाले लोगों को एक और बड़ी सौगात दी है. विधायक राकेश पारीक ने बताया कि कई सालों से बांदनवाड़ा के आस-पास रहने वाले लोगों को बार-बार बिजली कटौती का सामना करना पड़ता था.
साथ ही कई बार बिजली कटौती की समस्याओं को लेकर भी उनके पास शिकायतें आती थी. जिसको देखते हुए राज्य सरकार ने जामोला फीडर से बांदनवाड़ा तक करीब 90 लाख की लागत से लाइन बिछाने का काम शुरू हो गया. वहीं, विधायक ने इस काम का शुभारंभ किया.