केकड़ी (अजमेर).राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन और विद्युत संघ इंटक के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को विद्युत कर्मियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सहायक अभियंता को ज्ञापन सौंपा. उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से चेतावनी दी कि उनकी मांगों को नहीं माना गया तो संघ द्वारा आंदोलनात्मक कार्रवाई की जाएगी.
विद्युत तकनीकी कर्मचारियों ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि मुख्य रूप से केकड़ी सबडिवीजन में 33 केवी जीएसएस जूनियां, बघेरा और भट्टा जीएसएस के ठेके निरस्त करवाने और ऑफिस वर्क में लगे टेक्निकल कर्मचारियों को तकनीकी कार्य में लगवाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है.
ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने कहा कि सबडिवीजन केकड़ी में कर्मचारियों की कमी दिखाकर 30 केवी जीएसएस को ठेके पर दिया जा रहा है. जो सरासर गलत है जबकि लगभग 8 तकनीकी कर्मचारी, ऑफिस कार्य में लगे हुए है. ऑफिस वर्क के लिए तकनीकी कर्मचारियों को लगाना गलत है. नियमों को विरुद्ध भी है. उन्होंने मांग की है कि ऑफिस वर्क में लगे हुए तकनीकी कर्मचारियों को तुरंत प्रभाव से हटाकर तकनीकी कार्य में लगाए, जिससे टेक्निकल कार्य प्रभावित ना हो.