केकड़ी (अजमेर). कोरोना संक्रमण को लेकर चल रहे लाॅकडाउन के तहत केकड़ी में एहतियात के तौर पर शनिवार से और सख्ती की गई है. प्रशासन की सख्ती का ही असर रहा है कि शहर में पहली बार परकोटे सहित अन्य जगहों पर लाॅकडाउन का असर दिखा. कोरोना को लेकर की गई प्रशासनिक सख्ती की लोगों ने भी सराहना की है.
प्रशासनिक सख्ती के चलते ही शहर के बाजार में वाहनों की आवाजाही पर पूर्णतया प्रतिबंध रहा. बाजार में सिर्फ पैदल लोग ही जा सके. पैदल लोगों ने ही बाजार में आवश्यक सामग्री से जुड़ी दुकानों पर खरीददारी की. वहीं सोशल डिस्टेंस और लाॅकडाउन की पालना का पूरा असर दिखा.
शनिवार को सूबह से ही प्रशासन की ओर से बाजार सहित अन्य भीड़-भाड़ वालें क्षेत्रों में की गई नाकाबंदी पर पुलिस के जवान मुस्तैद नजर आए. सिर्फ आवश्यक सेवा से जुड़े लोगों को ही बाजार के अंदर प्रवेश दिया गया.
दुकानों पर सोशल डिस्टेंस का पालन
इस दौरान सावर रोड, बस स्टैंड, पुलिस थाने के बाहर, कृषि उपज मण्ड़ी के पास, बीजासण माता मंदिर के पास पुलिस के जवानों ने वाहन चालकों से पूछताछ कर सामान खरीदने वालों को बाजार में पैदल ही खरीदने के लिए जाने दिया गया. जिसके चलते बाजार में भीड़ नजर नहीं आई और दूकानों पर भी सोशल डिस्टेंस का असर नजर आया.
पढ़ें:जयपुर जंक्शन से करीब 1200 प्रवासी मजदूरों को स्पेशल ट्रेन से भेजा गया पटना
शहर में सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक आवश्यक सामग्री से जुड़ी दुकानें खुली रही. इसके बाद बाजारों में पुरी तरह से सन्नाटा छा गया. बता दें कि केन्द्रीय स्वास्थ्य विभाग की ओर से राजस्थान के जिन 8 जिलों को रेड जोन में शामिल किया गया है. उनमें अजमेर जिला भी शामिल है. इसी को देखते हुए शनिवार से शहर में पूरी तरह से सख्ती देखी गई.
लॉकडाउन में ढ़ील के बाद आई थी लापरवाही सामने
शहर में पिछले दिनों प्रशासन ने जो ढील दी गई थी, उसकी आड़ में दुकानदार लाॅकडाउन और सोशल डिस्टेंस की अवहेलना कर रहे थे. इसी को लेकर प्रशासन ने एहतियान कड़े कदम उठाए हैं. केकड़ी उपखंड़ क्षेत्र की सभी सीमाओं को सील कर उन नाकाबंदी पर भी मेडिकल टीम की ओर से स्क्रीनिंग की गई है. जिस भी व्यक्ति ने केकड़ी की सीमा में प्रवेश किया, उसका पता एक रजिस्टर में भी इन्द्राज किया गया है.
पढ़ें-जोधपुर में सरसों और चने की खरीद शुरू, सोशल डिस्टेंसिंग की हो रही पालना
दोपहर बाद डीएसपी कार्यालय में अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई. जिसमें शहर में की गई सख्ती के इंतजामों पर चर्चा की गई. बैठक में सभी अधिकारियों ने अपने सुझाव दिए. एडिशनल एसपी जयनारायण मीणा ने बताया कि एहतियात के तौर पर प्रशासन की सख्ती जारी रहेगी. जो भी व्यक्ति लाॅकडाउन का उल्लघंन करेगा और बेवजह घूमेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
मीणा ने बताया कि लाॅकडाउन में आवश्यक सेवा से जुड़े कार्मिकों को पास दिखाने पर रियायत दी जाएगी. बैठक के दौरान उपखंड अधिकारी सुरेन्द्र सिंह राजपूरोहित, पुलिस उपाधीक्षक राजेश वर्मा, तहसीलदार कपिल शर्मा, थानाधिकारी महावीर शर्मा मौजूद रहे.