अजमेर.राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने पूरक परीक्षा 2023 व मुख्य परीक्षा 2024 की प्रारंभ तिथि जारी कर दी है. साथ ही ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि भी जारी कर दी है. बोर्ड के अनुसार पूरक परीक्षा (प्रायोगिक) 27 जुलाई 2023 और पूरक परीक्षा ( सैद्धांतिक ) 3 अगस्त 2023 को होगी. पूरक परीक्षा के लिए परीक्षार्थी शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन 1 से 10 जुलाई तक कर सकते हैं. निर्धारित तिथि के बाद अतिरिक्त परीक्षा शुल्क के साथ 11 से 17 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं. बोर्ड के अनुसार परीक्षा शुरू होने तक शुल्क केवल परीक्षा केंद्र पर बैंक ड्राफ्ट से जमा होगा. आवेदन की तिथि गुजरने के बाद अतिरिक्त शुल्क जमा कराना होगा.
27 सितंबर से 6 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन: पूरक परीक्षा 2023 में उत्तीर्ण और अनुत्तीर्ण (प्राइवेट व नियमित) रहने वाले छात्रों के मुख्य परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करने और परीक्षा शुल्क जमा कराने की तिथि भी जारी कर दी है. इसके तहत सामान्य परीक्षा शुल्क के लिए 27 सितंबर से 6 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. अतिरिक्त शुल्क सहित 7 से 21 अक्टूबर तक आवेदन किया जा सकता है. इसके बाद 20 अक्टूबर से 10 नवंबर तक केवल जिला मुख्यालयों पर प्राइवेट विद्यार्थी शुल्क जमा करवा सकते हैं.