राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

RPSC JLO Recruitment 2023 : आयोग ने 140 पदों के लिए विज्ञापन किया जारी, 10 जुलाई से कर सकते हैं आवेदन - Rajasthan Hindi news

आरपीएससी ने जूनियर लीगल ऑफिसर (JLO Recruitment 2023) के 140 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया है. इन पदों पर 10 जुलाई से आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

JLO Recruitment 2023
JLO Recruitment 2023

By

Published : Jul 5, 2023, 7:15 PM IST

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग ने बुधवार को जूनियर लीगल ऑफिसर भर्ती 2023 के 140 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया है. इन पदों में 134 नॉन टीएसपी और 6 पद टीएसपी क्षेत्र के अभ्यर्थियों की भर्ती की जाएगी. अभ्यर्थी 10 जुलाई से 9 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

आयोग के मुताबिक जूनियर लीगल ऑफिसर भर्ती परीक्षा 2023 के 140 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आयु सीमा न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष से कम होनी चाहिए. कार्मिक विभाग की अधिसूचना के अनुसार जो व्यक्ति 31 दिसंबर 2020 को आयु सीमा के भीतर था उसे विगत 30 दिसंबर 2024 तक आयु सीमा के भीतर ही माना जाएगा. आयोग के अनुसार भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन अक्टूबर 2023 में किया जाना संभावित है. जल्द ही परीक्षा से संबंधित तिथि और स्थान को लेकर सूचना जारी की जाएगी. अभ्यर्थी भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने से पहले आयोग की वेबसाइट http://rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के संबंध में दिए गए दिशा-निर्देशों को अच्छे से पढ़ लें.

पढ़ें. RPSC RAS 2021 की साक्षात्कार तिथि जारी, पहला चरण 10 जुलाई से

ऐसे करे आवेदन :ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट http://rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध अप्लाई ऑनलाइन लिंक को क्लिक कर या एसएसओ पोर्टल http://sso.rajasthan.gov.in से लॉगिन कर सिटीजन ऐप्स में उपलब्ध recruitment-portal का चयन कर वन टाइम रजिस्ट्रेशन करना होगा. प्रथम बार वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) करने के लिए अभ्यर्थी के नाम, पिता के नाम, जन्मतिथि, लिंग, सेकेंडरी या समकक्ष परीक्षा और आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आईडी में किसी भी एक आईडी प्रूफ के विवरण और दस्तावेज अपलोड करने होंगे.

जिन अभ्यर्थियों की ओर से पहले ओटीआर किया जा चुका है, उन्हें एसएसओ पोर्टल से लॉगिन पर सिटीजन ऐप्स में उपलब्ध recruitment-portal का चयन कर अपने ओटीआर नंबर, संख्या के आधार पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. अभ्यर्थियों की ओर से वन टाइम रजिस्ट्रेशन करने के बाद ओटीआर प्रोफाइल में दर्ज विवरण में संशोधन संभव नहीं होगा, इसलिए ओटीआर करने से पहले दर्ज किए गए विवरण और दस्तावेज भलीभांति से देख लें. विवरण में कोई करेक्शन है तो करेक्शन के उपरांत ही ओटीआर पंजीयन और आवेदन फॉर्म भरें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details