अजमेर. भारत सरकार की संस्था फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया (FSSI) की ओर से गत वर्ष देशभर में चलाए गए ईट राइट चैलेंज-2 में राष्ट्रीय स्तर पर 260 जिलों ने भाग लिया. नई दिल्ली एफएसएसआई ने गुरुवार को परिणाम जारी किया है. इसमें अजमेर ने देश भर में 27वीं रैंक हासिल की है. अगर प्रदेश की बात करें तो राजस्थान में अजमेर प्रथम स्थान पर रहा है. बात करें प्रतियोगिता के परिणाम में अव्वल जिले की तो देश में कोयंबटूर को प्रथम और भोपाल को द्वितीय रैंक मिली है.
राजस्थान से 8 जिलों ने लिया था भागःराजस्थान से अजमेर, जयपुर-भाग-1, जयपुर-भाग-2, बीकानेर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर एवं भरतपुर जिलों ने भाग लिया था. इनमें अजमेर प्रथम और देश में 27वीं रैंक पर रहा है. जबकि जयपुर-भाग-1, 46वीं रैंक के साथ देश के प्रथम 50 जिलों में स्थान प्राप्त करने में सफल हुआ है. खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुशील चोटवानी ने बताया कि आमजन में खानपान की आदतों में सकारात्मक बदलाव एवं खाद्य प्रतिष्ठानों में आत्म अनुपालन की प्रवृत्ति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 1 मई 2022 से 15 नवंबर 2022 तक यह अभियान चलाया गया था. इस देशव्यापी ईट राइट चैलेंज-2 में विभिन्न गतिविधियों की लक्ष्य पूर्ति के दौरान जिला कलेक्टर अंशदीप के निर्देश पर फूड सेफ्टी टीम ने लगातार कार्य करते हुए यह उपलब्धि हासिल की है.
ये भी पढ़ेंःHoli festival 2023: सिंध की यह खास मिठाई परंपरा का है हिस्सा, होली पर यहां घीयर से होती है आवभगत
अजमेर को मिले 138 अंक: खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुनील चोटवानी ने बताया कि प्रतियोगिता में फूड लाइसेंस रजिस्ट्रेशन की संख्या को बढ़ाना, खाद्य नमूना संग्रह, मिलेट रेसिपी, ईट राइट केंपस, ईट राइट स्टेशन प्रमाणन, भोग प्रमाणन एवं अन्य नवाचारों के 200 अंक निर्धारित थे. इसमें से अजमेर ने 138 अंक प्राप्त किए हैं. फूड सेफ्टी टीम की ओर से जिले के विभिन्न स्थानों पर कैंप आयोजित कर फूड लाइसेंस का लक्ष्य, खाद्य व्यापारियों को प्रशिक्षण, मिलेट्स आधारित नवाचार, खाद्य नमूनों के संग्रह एवं पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के लक्ष्य को शत-प्रतिशत हासिल किया गया. ईट राइट कैंपस के रूप में सर्किट हाउस, अक्षय पात्र फाउंडेशन, मित्तल हॉस्पिटल, क्षेत्रपाल हॉस्पिटल एवं अनंता रिजॉर्ट को प्रमाणित करवाया गया था. ईट राइट स्टेशन के रूप में अजमेर रेलवे स्टेशन को प्रमाणित करवाया गया. भोग प्रोजेक्ट में गुरुद्वारा पुष्कर, निंबार्काचार्य पीठ सलेमाबाद को पंजीकृत करवाया गया है.
ये भी पढ़ेंःचिकित्सा मंत्री ने मोबाइल फूड सेफ्टी लैब वैन को दिखाई हरी झंडी, उपभोक्ता 'ऑन द स्पॉट' करा सकेंगे जांच...
प्रदेश में किस जिले की कितनी रैंक और अंक: CMHO अनुज पिंगोलिया ने बताया कि देशभर में अजमेर जिले को 27वीं रैंक मिली है और 138 अंक प्राप्त हुए हैं. इसके अलावा जयपुर-भाग-1 को 46 रैंक मिली है और 97 अंक प्राप्त हुए हैं. भरतपुर को 61वीं रैंक एवं 72 अंक मिले हैं. कोटा की 70वीं रैंक रही है और 59 अंक कोटा को मिले हैं. उदयपुर की 70वीं रैंक बनी है और 59 अंक प्राप्त हुए. बीकानेर को 81वीं रैंक मिली है 42 अंक प्राप्त हुए हैं. जयपुर-भाग-2 को 82 रैंक मिली है और 40 अंक प्राप्त हुए हैं. जबकि जोधपुर को 103वीं रैंक मिली है और महज 15 अंक प्राप्त हुए हैं.