अजमेर.बीजेपी ने कोरोना काल में हुए लॉकडाउन के दौरान किए गए कार्यों को जनता तक पहुंचाने के लिए शनिवार को ई-बुक लॉन्च की है. अजमेर में भी भाजपा शहर और देहात द्वारा लॉकडाउन में किए गए जनसेवा के कार्यों की ई-बुक का अनावरण किया गया. खास बात ये भी रही कि इस बीच अजमेर उत्तर के विधायक वासुदेव देवनानी ने अपने क्षेत्र में किये गए कार्यों की पुस्तक अलग से छपवाकर वितरित किया.
अजमेर में भाजपा की ई-बुक का किया गया अनावरण बता दें कोरोना संक्रमण के चलते हुए लॉकडाउन के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं की ओर से किए गए नवाचारों और जनसेवा के कार्यो को संकलित कर एक दस्तावेज के रूप में ई-बुक बनाई गई है. इसका ऑनलाइन लोकार्पण भी किया गया है. अजमेर में एक होटल के सभागार में भाजपा शहर और देहात के पदाधिकारियों के अलावा लोकसभा सांसद भागीरथ चौधरी, विधायक वासुदेव देवनानी, अनिता भदेल और मेयर घर्मेंद्र गहलोत सहित कई पदाधिकारी मंच पर मौजूद रहे.
पढ़ें:हमें हमारे सभी विधायकों की जानकारी, कोई बाड़ेबंदी में नहीं है: भाजपा
इस दौरान मंच पर बैठने की होड़ के बीच बीजेपी नेता सोशल डिस्टेंसिंग भी भूल गए. करीब एक घंटे के ई-बुक के अनावरण कार्यक्रम के दौरान मंच पर सभी नेता सटकर बैठे रहे. बीजेपी नेता ये भी भूल गए कि कोरोना काल में जनसेवा करते हुए विधायक अनिता भदेल संक्रमित हो चुकी है. कम से कम उनसे सबक लेना चाहिए था.
वहीं, मीडिया से बातचीत में अजमेर उत्तर के विधायक वासुदेव देवनानी ने बताया कि बीजेपी राजनीतिक पार्टी होने के साथ ही जनसेवा के कार्यों में भी अग्रसर है. लॉकडाउन के दौरान कार्यकर्ताओं ने जनता रसोई, परिवार किट, भोजन और रसद सामग्री का वितरण कर जनसेवा की है. ऐसे कार्यकर्ताओं का अभिनंदन है. उन्होंने बताया कि 33 जिलों में जनसेवा के कार्यों को संकलित कर ई-बुक बनाई गई है. साथ ही कहा कि उनकी ओर से भी पुस्तक प्रकाशित की गई है, जिसमें उनके क्षेत्र में किए गए जन सेवा के कार्यों का उल्लेख किया गया है.
पढ़ें:Report: इस बार मानसून की बेरुखी झेल रहा राजस्थान, औसत से 26 फीसदी बारिश कम
वहीं, अजमेर दक्षिण से विधायक अनिता भदेल ने कहा कि लॉकडाउन के समय हुए जन-सेवा के कार्यों के साथ जनप्रतिनिधियों ने जन जागरूकता अभियान भी चलाया है. उन्होंने बताया कि वो खुद कोरोना संक्रमित हो चुकी हैं. अनिता भदेल ने कहा कि कई लोगों में कोरोना के लक्षण नहीं दिखते हैं, ऐसे में रेंडम सैंपलिंग उन्हें जरूर करवा लेनी चाहिए, जिससे उनकी वजह से दूसरों को कोरोना संक्रमण ना हो.