राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बंगाली परंपराओं की तर्ज पर अजमेर में बन रही दुर्गा प्रतिमाएं

हमारे देश की सबसे बड़ी खूबसूरती है 'विविधता में एकता'. हजारों मील की दूरी पर पश्चिम बंगाल में पारंपरिक रूप से दुर्गा प्रतिमा का निर्माण कर उसकी स्थापना की जाती है. अब यह परंपरा अब बंगाल तक सीमित नहीं रही है, बल्कि अजमेर में भी बंगाली परंपरा के अनुसार दुर्गा मां की प्रतिमाओं का निर्माण किया जा रहा है.

ajmer news, navratri preparation in ajmer, अजमेर खबर, बंगाली परंपरा के अनुसार दुर्गा, मां की प्रतिमाओं का निर्माण

By

Published : Sep 28, 2019, 2:34 PM IST

अजमेर. शहर में बंगाली समाज से जुड़े लोगों की काफी संख्या है. यहां के कचहरी रोड स्थित बंगाली धर्मशाला में नवरात्रि पर्व की तैयारियां चल रही हैं. इसके लिए महिषासुर मर्दिनी की भव्य प्रतिमा का निर्माण किया जा रहा है. 92 साल से बंगाल के कारीगर यहां आकर दुर्गा प्रतिमा का निर्माण कर रहे है.

बंगाली परंपराओं के अनुसार बन रही दुर्गा की प्रतिमाएं

कारीगर तरुण कुंडू की तीसरी पीढ़ी है, जो यहां नवरात्र के पावन अवसर पर दुर्गा माता की प्रतिमा को बनाते है. इस परिवार की बनाई हुई मूर्तियां यहां के लोगों को भी काफी आकर्षित करती है. यही वजह है कि अब कुंडू का परिवार वर्षों से बंगाली धर्मशाला में आकर प्रतिमा की मांग के अनुसार प्रतिमा का निर्माण कर रहे हैं.

पढे़ं- आखिर क्यों रहते हैं शनि किसी राशि में पूरे ढाई साल

बंगाली धर्मशाला के प्रबंधक दिनेश गोस्वामी बताते हैं कि बंगाली कारीगर समाज के लिए महिषासुर मर्दिनी की प्रतिमा तो बनाते ही हैं. साथ ही साथ सिंह वाहिनी दुर्गा, गणेश, लक्ष्मी और सरस्वती की प्रतिमाएं भी बनाते है. गोस्वामी ने बताया कि इन मूर्तियों की सबसे खास बात यह है कि ये सब प्रतिमाएं मिट्टी और घास से बनी हुई है. जो पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं पहुंचाती है.

मां दुर्गा की प्रतिमा को आकार देता बंगाली कारीगर

पढे़ं- जानिए आखिर क्यों ऋषि गौतम की रसोई से गणेश ने चुराया भोजन

गौरतलब है कि राजस्थान में माता के सिंह वाहिनी दुर्गा रूप को पूजा जाता है. लिहाजा बंगाली कारीगरों ने माता का उसी स्वरूप की प्रतिमा का निर्माण करते हैं. खास बात यह है कि इन प्रतिमाओं में बंगाली परंपरा के अनुसार माता का श्रंगार किया जाता है, जो स्थानीय लोगों को भी खूब पसंद आता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details