अजमेर. गर्मी में बढ़ोतरी के साथ ही शहर के बाजारों में तरह-तरह की मटकियां देखने को मिल रही है. कुम्भकारों द्वारा तैयार किए जा रहे मटकों की बिक्री में भी तेजी आ गई है. बाजारों में काली मटकी, मांडना मटकी, टोंटी वाली मटकियों की धूम है. इनकी शहर में अधिक मांग होने लगी है.
गर्मी में मटके का पानी फायदेमंद होने के साथ-साथ अधिक गुणकारी भी होता है. ऐसा माना जाता है कि ग्रामीण इलाकों में पानी ठंडा रखने के लिए लोग मटकियां और सुराही का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं. हालांकि सुराही का चलन अब धीरे-धीरे कम होने लगा है. गर्मी में मटके का पानी जितना ठंडा और सुकूनदायक लगता है, स्वास्थ्य के लिए भी उतना ही फायदेमंद होता है. मटके का पानी भी कुदरती तरीके से ठंडा होता है. इसलिए यह शरीर के लिए नुकसानदायक नहीं होता है. आजकल सुराही की जगह फ्रिज ने ले ली है. लेकिन फ्रिज का ठंडा पानी कई तरह की हेल्थ प्रॉब्लम्स पैदा कर सकता है.
मटकी का पानी पीने के साथ ही होते हैं यह फायदे