किशनगढ़ (अजमेर). मार्बल सिटी किशनगढ़ के निकटवर्ती गांव बोराड़ा के दातरी क्षेत्र में गुरुवार को खनन हादसा होने से हड़कंप मच गया. क्षेत्र के पत्थर की कुएं रूपी खदान में बुलडोजर से खुदाई का कार्य किया जा रहा था. तभी खदान ढह गई और बुलडोजर चालक बुलडोजर सहित खदान में दब गया.
खान के ढहने की खबर से क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई. मौके पर बोराड़ा थाना पुलिस पहुंची और आला अधिकारियों को सूचना दी. जानकारी के अनुसार कल्याणपुरा निवासी रामराज गुजर पुत्र रेंगराल लाल गुजर बुलडोजर खान खुदाई का कार्य कर रहा था, तभी असंतुलित होकर खान में दब गया. सूचना मिलते ही अजमेर एसपी कुंवर राष्ट्रदीप सहित प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए.