राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर में बुलडोजर के साथ खदान में दबा चालक, रेस्क्यू जारी - राजस्थान खनन हादसा न्यूज

किशनगढ़ में गुरुवार को उस वक्त हडकंप मच गया, जब खुदाई का कार्य करते समय चालक बुलडोजर समेत खदान में दब गया. मौके पर पहुंची बोराड़ा थाना पुलिस और NDRF की टीम की ओर से रेसक्यू ऑपरेशन देर शाम तक जारी रहा मगर बुलडोजर चालक का पता नहीं लगाया जा सका.

rajasthan news , राजस्थान खनन हादसा न्यूज
बुलडोजर समेत खदान में दबा चालक

By

Published : Jul 2, 2020, 10:47 PM IST

किशनगढ़ (अजमेर). मार्बल सिटी किशनगढ़ के निकटवर्ती गांव बोराड़ा के दातरी क्षेत्र में गुरुवार को खनन हादसा होने से हड़कंप मच गया. क्षेत्र के पत्थर की कुएं रूपी खदान में बुलडोजर से खुदाई का कार्य किया जा रहा था. तभी खदान ढह गई और बुलडोजर चालक बुलडोजर सहित खदान में दब गया.

खान के ढहने की खबर से क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई. मौके पर बोराड़ा थाना पुलिस पहुंची और आला अधिकारियों को सूचना दी. जानकारी के अनुसार कल्याणपुरा निवासी रामराज गुजर पुत्र रेंगराल लाल गुजर बुलडोजर खान खुदाई का कार्य कर रहा था, तभी असंतुलित होकर खान में दब गया. सूचना मिलते ही अजमेर एसपी कुंवर राष्ट्रदीप सहित प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए.

बुलडोजर समेत खदान में दबा चालक

पढ़ें- जालोर: मोक्षधाम में फर्जी विकास कार्य दिखाकर 3 लाख रुपए का घोटाला, शिकायत के बाद जागा प्रशासन

घटना स्थल पर NDRF और सिविल डिफेन्स की टीम को बुलाया. मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, मगर देर शाम तक बुलडोजर चालक का पता नहीं लगाया जा सका. पूर्व में भी बोराड़ा क्षेत्र में इस तरह के हादसे हो चुके है. प्रशासनिक उदासीनता के चलते क्षेत्र में अवैध रूप से खनन का कार्य जारी है. वहीं मौके पर रेस्क्यू जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details