बिजयनगर (अजमेर). अजमेर-भीलवाड़ा नेशनल हाईवे पीर बाबा की पुलिया सथाना के पास अनियंत्रित होकर एक ट्रक पलट गया. बड़ी मशक्कत के बाद क्रेन व ग्रामीणों की मदद से ड्राइवर को बाहर निकालकर चिकित्सालय ले जाया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार हैदराबाद से बीकानेर जा रहा एक ट्रक पीर बाबा की पुलिया सथाना के पास अनियंत्रित होकर पलट गया. घटना की सूचना पर मौके पर ग्रामीणों का जमावड़ लग गया.
ट्रक के पटलने के सूचना पर सथाना के पूर्व सरपंच अशोक साहू वार्ड पंच दीपक कुमार बिजयनगर पुलिस मौके पर पंहुची और बड़ी मशक्कत के बाद क्रेन एवं ग्रामीणों की मदद से ट्रक चालक को बाहर निकाला गया. एंबुलेंस की मदद से गंभीर घायल ट्रक चालक राजूलाल को बिजयनगर राजकीय चिकित्सालय लाया गया. बिजयनगर पुलिस के एएसआई दयाल कायत मय टीम मौके पर पहुंचे और क्रेनों की मदद से ट्रक को हटाया. बताया जा रहा है कि ट्रक में आम भरे हुए थे.