राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

RPSC में तीन विभागों के पदोन्नति प्रकरण को लेकर हुई डीपीसी बैठक - राजस्थान लेटेस्ट न्यूज

राजस्थान लोक सेवा आयोग में शुक्रवार को (DPC meeting regarding promotion) राजस्थान पुलिस, कारागार एवं विधि विज्ञान प्रयोगशाला विभाग के पदोन्नति प्रकरणों को लेकर डीपीसी बैठक आयोजित की गई.

DPC meeting regarding promotion,  DPC meeting in RPSC
तीन विभागों के पदोन्नति प्रकरण को लेकर हुई डीपीसी बैठक.

By

Published : Nov 25, 2022, 6:54 PM IST

Updated : Nov 25, 2022, 11:41 PM IST

अजमेर.राजस्थान लोक सेवा आयोग में राजस्थान पुलिस, कारागार एवं विधि विज्ञान प्रयोगशाला (DPC meeting regarding promotion) विभाग के पदोन्नति प्रकरण के लिए डीपीसी बैठकें शुक्रवार को आयोजित की गई. इन तीन बैठकों में गृह विभाग के शासन सचिव वी सरवन कुमार मौजूद रहे. पुलिस विभाग की डीपीसी बैठक में डीजीपी उमेश मिश्रा और कारागार विभाग की डीपीसी बैठक में महानिदेशक एवं महा निरीक्षक कारागार भूपेंद्र कुमार दक भी सम्मिलित हुए.

डीपीसी में आरपीएस सेवा के सुपर टाइम स्केल, सीनियर स्केल, सिलेक्शन स्केल एवं जूनियर स्केल वर्ष 2022-23 के पदोन्नति प्रकरण पर बैठकों में विचार विमर्श किया गया. इस दौरान 2009-10 से 2021-22 तक संबंधित वर्ष और पदों के प्रकरणों की रिव्यू डीपीसी भी की गई. बैठकों की अध्यक्षता आयोग सदस्य जसवंत सिंह राठी ने की.

पढ़ेंः RPSC: राजस्थान पुलिस सेवा पदोन्नति समिति की बैठक में कनिष्ठ वेतन श्रंखला के पदोन्नति प्रकरण पर हुआ विचार-विमर्श

इन पदोन्नति प्रकरणों के लिए हुई बैठकेंःगृह ( ग्रुप-12 ) विभाग राजस्थान कारागार सेवा उप अधीक्षक पद के वर्ष 2022-23 के पदोन्नति प्रकरणों की डीपीसी तथा वर्ष 2009-10 और 2010-11 की रिव्यू डीपीसी बैठक हुई. राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला विभाग में अतिरिक्त निदेशक वर्ष 2022-23 के 3 पदों पर पदोन्नति प्रकरण, वरिष्ठ वैज्ञानिक सहायक ( भौतिकी ) वर्ष 2020-21 के 3 पद और 2021-22 के 1 पद पर पदोन्नति प्रकरणों पर विचार किया गया. साथ ही 2020-21 के 1 पद के लिए रिव्यू डीपीसी की गई. डीपीसी में अतिरिक्त जिला कलेक्टर भावना गर्ग, उपमहानिरीक्षक कर पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग अनिता चौधरी, ( कार्मिक विभाग प्रतिनिधि ) एवं निदेशक राज्य विधि प्रयोगशाला डॉ अजय शर्मा आदि मौजूद रहे.

Last Updated : Nov 25, 2022, 11:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details