अजमेर.शुक्रवार को ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में रखी हुई दान पेटियां खोली गईं.दरगाह कमेटी के स्वामित्व वाली दानपेटियों में नोट और सिक्कों की गिनती का काम शुरू किया गया, जिसमें जायरीन द्वारा बतौर नजराना डाले गए रुपए की गिनती की गई है. राशि लाखों में होने का अनुमान है.
दरगाह कमेटी की 18 दानपेटियों में दूरदराज से आए लोग रोजाना नोट और सिक्के डालते हैं. हर 2 महीने बाद कमेटी की ओर से दानपेटियों में डाली गई राशि की गिनती कराई जाती है. इसके तहत सभी दानपेटियां खोल दी गयी हैं. दरगाह कमेटी के अधिकारियों और कर्मचारी द्वारा इसकी गिनती शुरू कर दी गयी.
पढ़ें:नवजात बच्चों की मौत मामले में बड़ी साजिश हुई है, समय आने पर सब सामने आएगाः सीएम गहलोत