अजमेर.राजस्थान लोक सेवा आयोग ने सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 के साक्षात्कार के दौरान की गई पात्रता जांच में पूर्ण दस्तावेज आयोग को जमा नहीं करने वाले प्रोविजनल अभ्यर्थियों को 20 जून तक वांछित दस्तावेज जमा कराने का एक और अवसर दिया है.
ऐसे अभ्यर्थी जो अभी तक वंचित दस्तावेज आयोग को जमा नहीं करवा पाए हैं, उन्हें निर्धारित समय अवधि में वंचित दस्तावेज मय स्व सत्यापित प्रतिलिपि आवश्यक रूप से आयोग में प्रस्तुत करनी होगी. इसके अभाव में आयोग की ओर से पात्रता निरस्त कर दी जाएगी. आयोग के उपसचिव महावीर प्रसाद रामावत ने बताया कि वांछित दस्तावेज जमा नहीं करवाने वाले अभ्यार्थियों के नाम, रोल नंबर एवं वंचित दस्तावेज की सूची आयोग की वेबसाइट पर जारी की गई है. उन्होंने बताया कि परीक्षा के पदों के लिए साक्षात्कार का आयोजन 23 जनवरी से 30 मई 2023 तक किया गया था.