राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

SI recruitment 2021: प्रोविजनल अभ्यार्थियों को दस्तावेज जमा करवाने का एक और अवसर

आरपीएससी ने सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 के इंटरव्यूज के दौरान पात्रता जांच में अपूर्ण दस्तावेजों को जमा नहीं करवाने अभ्यर्थियों को 20 जून तक का एक और अवसर दिया है.

document verification for SI interview, RPSC gave one more chance
SI recruitment 2021: प्रोविजनल अभ्यार्थियों को दस्तावेज जमा करवाने का एक और अवसर

By

Published : Jun 14, 2023, 7:33 PM IST

अजमेर.राजस्थान लोक सेवा आयोग ने सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 के साक्षात्कार के दौरान की गई पात्रता जांच में पूर्ण दस्तावेज आयोग को जमा नहीं करने वाले प्रोविजनल अभ्यर्थियों को 20 जून तक वांछित दस्तावेज जमा कराने का एक और अवसर दिया है.

ऐसे अभ्यर्थी जो अभी तक वंचित दस्तावेज आयोग को जमा नहीं करवा पाए हैं, उन्हें निर्धारित समय अवधि में वंचित दस्तावेज मय स्व सत्यापित प्रतिलिपि आवश्यक रूप से आयोग में प्रस्तुत करनी होगी. इसके अभाव में आयोग की ओर से पात्रता निरस्त कर दी जाएगी. आयोग के उपसचिव महावीर प्रसाद रामावत ने बताया कि वांछित दस्तावेज जमा नहीं करवाने वाले अभ्यार्थियों के नाम, रोल नंबर एवं वंचित दस्तावेज की सूची आयोग की वेबसाइट पर जारी की गई है. उन्होंने बताया कि परीक्षा के पदों के लिए साक्षात्कार का आयोजन 23 जनवरी से 30 मई 2023 तक किया गया था.

पढ़ेंःRPSC सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 का परिणाम जारी, साक्षात्कार के 4 दिन बाद आया रिजल्ट

इस दौरान की गई पात्रता जांच में कुछ अभ्यार्थियों की ओर से पूर्ण दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए थे. ऐसे अभ्यर्थियों को प्रोविजनल लेटर प्रदान कर पत्र के जारी होने की तिथि से 7 दिन की अवधि में वांछित दस्तावेज आयोग कार्यालय में जमा कराने के लिए कहा गया था. इस पत्र के माध्यम से ही यह भी सूचित किया गया था कि निर्धारित समय अवधि में वांछित दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर आयोग की ओर से उनकी पात्रता निरस्त कर दी जाएगी. जिसकी समस्त जिम्मेदारी खुद अभ्यार्थी की होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details