अजमेर.आशा गंज इलाके में स्थित मायानी अस्पताल के डॉक्टर मनोहर गुरनानी के घर में शार्ट सर्किट के चलते आग लग गई. आग के चलते मकान में रखा तमाम सामान जलकर खाक हो गया, जिसकी कीमत लगभग 8 से 10 लाख रुपए बताई जा रही है.
मकान मालिक डॉक्टर गुरनानी ने बताया कि वह अपने रिश्तेदार के घर गए हुए थे. इसी बीच पड़ोसियों ने मकान से धुंआ निकालने की बात कही. इस दौरान उन्होंने क्षेत्रवासियों और मयानीअस्पताल के स्टाफ को जल्द मकान पर भेजा और खुद भी पहुंचे, लेकिन जब तक मकान में काफी नुकसान हो चुका था.
मामले की सूचना मिलते ही कलॉक टॉवर थाना पुलिस के साथ ही अग्निशमन विभाग के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे. जहां उन्होंने आग पर काबू पाने की कोशिश की. डॉक्टर गुरनानी ने बताया कि इस दौरान घर के अंदर उनकी बहन भी मौजूद थी. जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.