अजमेर.बीते दिनों महिला चिकित्सक और नर्सिंग कर्मियों के साथ हुई मारपीट के विरोध में जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में अध्यनरत रेजिडेंट चिकित्सकों ने शुक्रवार को 2 घंटे का कार्य बहिष्कार किया. इसके अलावा नर्सिंग कर्मियों के साथ रैली निकालकर मेडिकल कॉलेज प्राचार्य वीर बहादुर सिंह को ज्ञापन सौंपा. जिसमें उन्होंने महिला चिकित्सक में नर्सिंग कर्मियों से की गई मारपीट के आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की.
रेजिडेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर गोवर्धन सैनी ने बताया कि 11 दिन पहले मरीज प्रभात भटनागर की मृत्यु के बाद उसके परिजन ने महिला चिकित्सक और नर्सिंग कर्मियों के साथ बदसलूकी और मारपीट की थी. जिसको लेकर कोतवाली थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी. लेकिन, घटना के 11 दिन बाद भी पुलिस आरोपी को पकड़ नहीं पाई है. आरोपी खुलेआम घूम रहा है, जिससे नर्सिंग कर्मियों और रेजिडेंट डॉक्टर में रोष व्याप्त है. ऐसे में शुक्रवार को 2 घंटे का कार्य बहिष्कार किया गया. साथ ही रैली निकालकर नर्सिंग कर्मियों और डॉक्टर्स ने अपने गुस्से का इजहार किया है.