अजमेर. आंखें हमारे शरीर में सबसे नाजुक और खास होती हैं. इनसे हम इस खूबसूरत दुनिया को देख पाते हैं. इन आंखों का ख्याल रखना भी बेहद जरूरी है. मौसम में बदलाव से आंखों में एलर्जी की समस्या होती है. खासकर बच्चों में एलर्जी की समस्या अधिक रहती है. वहीं, इन दिनों काला पानी की बीमारी से ग्रसित रोगियों की संख्या काफी बढ़ रही है. आंखों की इन समस्याओं और उनका कैसे ख्याल रखें इस पर ईटीवी भारत से जेएलएन अस्पताल के नेत्र रोग विशेषज्ञ राकेश पोरवाल ने खास बातचीत की. चलिए जानते हैं आंखों की सुरक्षा के लिए हेल्थ टिप्स.
एलर्जी के लक्षण और बचाव : डॉक्टर पोरवाल ने कहा कि मौसम में बदलाव की वजह से फरवरी-मार्च के महीने में आंखों में एलर्जी संबंधी समस्या ज्यादा होती है. उन्होंने बताया कि वर्नल कंजक्टिवाइटिस (वीकेसी) में आंखों में खुजली होना, लाल आंखें होना और आंखों से पानी आना ये इसके लक्षण है. डॉक्टर पोरवाल ने कहा कि फरवरी महीने में मोयला मच्छर भी काफी होते हैं जो आंखों को नुकसान पहुंचाते हैं. उन्होंने बताया कि एलर्जी से बचने के लिए प्रोटेक्टिव गोगल्स का प्रयोग करना जरूरी है. इसके अलावा धूल मिट्टी, पेड़ पौधे, भवन निर्माण कार्यों में उड़ने वाली धूल से दूर रहने की आवश्यकता है. डॉ. पोरवाल ने कहा कि प्रतिदिन दिन दो बार आंखों को ठंडे पानी से धोना आवश्यक है. आंखों में खुजली होने पर आंखों को मसलना नहीं चाहिए. उन्होंने बताया कि लक्षण दिखने पर तुरंत चिकित्सक से परामर्श लेनी चाहिए. ऐसा नहीं करने पर आंखों में दाने हो जाते हैं और घाव होने की भी संभावना बनी रहती है.