अजमेर. संभाग के सबसे बड़े अस्पताल में के बाहर मंगलवार अलसुबह एक तेज रफ्तार कार ने सड़क के किनारे लगे थड़ियों को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयावह थी कि कार अस्पताल की दीवार में जा घुसी. पीड़ित थड़ी मालिकों ने टक्कर मारने वाले आरोपित डॉक्टर के खिलाफ कोतवाली थाने में शिकायत दी है.
नशे में धुत डॉक्टर ने जेएलएन अस्पताल के बाहर थड़ियों को मारी टक्कर....फिर हो गया फरार - accident in ajmer
अजमेर में मंगलवार अल सुबह नशे में धुत एक डॉक्टर की कार अनियंत्रित होकर जेएलएन अस्पताल के बाहर थड़ियों को टक्कर मारते हुए अस्पताल की दीवार से टकरा गई. जिसके बाद गुस्साए थड़ी मालिकों ने डॉक्टर के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है.
जानकारी के मुताबिक ट्क्कर मारने वाला शख्स पैसे से एक डॉक्टर है जो नशे में धुत होकर तेज रफ्तार में कार चला रहा था. कार अनियंत्रित होकर थड़ियों से टकरा गई. पूरी घटना संभाग के सबसे बड़े जेएलएन अस्पताल के बाहर की है. टक्कर मारने के बाद कार अस्पताल की दीवार में जा घुसी. गनीमत रही कि उस वक्त सड़क पर कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था वरना बड़ा हादसा भी हो सकता था.
हादसे के बाद डॉक्टर हेमराज मीणा कार सहित मौके से फरार हो गया. सुबह जब थड़ी मालिक मौके पर पहुंचे और टूटी हुई थड़ियां देखी तो घटना का पता चला. पीड़ित अंदरकोट निवासी मोहम्मद अनवर ने बताया कि कोतवाली थाने में आरोपित डॉक्टर हेमराज मीणा के खिलाफ शिकायत दी है. कार की टक्कर से तीन थड़िया टूट गई है. करीब 60 हजार का उन्हें नुकसान हुआ है. कोतवाली थाना पुलिस ने पीड़ित से शिकायत लेकर आरोपित डॉक्टर की तलाश शुरू कर दी है.