पुष्कर (अजमेर). जिले के पुष्कर थाना इलाके में एक महिला से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पीड़िता द्वारा पुष्कर थाने में आरोपी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करवाया गया है.
पीड़िता तलाकशुदा महिला है और उसका आरोप है कि शादी का झांसा देकर आरोपी युवक सौरभ सोनी उसे ब्यावर ले गया. जहां आरोपी ने चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. जब महिला ने होश में आने के बाद उससे शादी के लिए कहा तो वो अपनी बात से मुकर गया. वहीं, पीड़िता का कहना है कि सौरभ पर भरोसा करने पर उसे धोखा मिला है.