अजमेर.संभागीय आयुक्त डॉक्टर वीना प्रधान बुधवार को नसीराबाद आई. यहां डॉक्टर वीना प्रधान ने उपखंड अधिकारी की मौजूदगी में उपखंड कार्यालय का निरीक्षण किया. वहां मौजूद सभी कार्मिकों से कार्य की जानकारी ली. डॉक्टर वीना प्रधान ने राजकीय सामान्य चिकित्सालय का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल प्रभारी डॉक्टर विनय कपूर को कोरोना काल में अस्पताल में बरती जा रही अव्यवस्थाओं पर नाराजगी जताते हुए व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए.
अस्पताल में करीब 4 महिने से अधूरे पड़े आक्सीजन सयंत्र के काम और वेंटीलेटर स्थापित करने के काम को पूरा करने के भी निर्देश दिये. जिससे कोरोना काल में मरीजों को राहत मिल सके. सम्भागीय आयुक्त वीना प्रधान ने उपखंड कार्यालय से उपखण्ड प्रशासन और नगरपालिका नसीराबाद सहित कस्बे की सरकारी स्कूलों और अन्य विभागों के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कोरोना जन जागरूकता रैली को हरी झंडी देकर रवाना किया. रैली उपखंड कार्यालय से शुरू होकर कस्बे के मुख्य बाजार से होते हुए शहीद स्मारक पर जाकर सम्पन्न हुई.