अजमेर. कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राज्य सरकार ने जागरूकता अभियान चलाया है, जिसके तहत शुक्रवार को अजमेर जिला पुलिस ने एक विशाल रैली का आयोजन किया. यह रैली अजमेर पुलिस लाइन से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई आदर्श नगर थाना क्षेत्र के नजदीक खत्म हुई.
अजमेर पुलिस की जागरूकता रैली जागरूकता रैली को जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा और पुलिस कप्तान कुंवर राष्ट्रदीप ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली में महिला पुलिस के साथ-साथ पुलिस के जवान और आला अधिकारी भी शामिल हुए. पुलिस के सभी वाहनों पर कोरोना संक्रमण के संदेश लगे हुए थे. इस रैली के जरिए पुलिस ने बताया कि हमें कोरोना संक्रमण से किस तरह से बचना है और किस तरह के लक्षण होने पर कोरोना संक्रमण का पता लगता है.
पढ़ें-प्रकृति से सामंजस्य बनाएं वरना रौद्र रूप दिखा देगी : राज्यपाल
वहीं, पुलिस के जवानों और महिला कांस्टेबलों ने हाथों में तख्तियां लेकर लोगों को संदेश देने का कार्य किया. इसके साथ ही रैली जब पुलिस लाइन से रवाना हुई तो जगह-जगह शहरवासियों की ओर से पुलिस के जवानों और अधिकारियों का स्वागत किया गया, जिस तरह से कोरोना संक्रमण खतरे के बीच पुलिस जवान सड़कों पर अपनी ड्यूटी निभा रहे थे तो उन सभी का सम्मान भी किया गया.
जिला पुलिस कप्तान ने जानकारी देते हुए बताया कि इस रैली के माध्यम से अजमेर वासियों को कोरोना के प्रति जागरूक करना है, जिससे वह समझे और इस संक्रमण के प्रति गंभीर हो. वहीं जिला कलेक्टर विश्नोई शर्मा ने भी कहा कि जिस तरह से जिले और राजस्थान की पुलिस ने इस कोरोना काल में सराहनीय कार्य किए हैं वह काबिले तारीफ है और लोग इसे समझें और अपने जीवन में अमल करें.