राजस्थान

rajasthan

अजमेर: आनासागर पाथवे सहित 12 प्रमुख कार्यों का जिला कलेक्टर ने किया निरीक्षण...

By

Published : Dec 16, 2020, 3:17 PM IST

अजमेर जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित बुधवार को स्मार्ट सिटी के कार्यों का जायजा लेने पहुंचे तो वहीं आनासागर पाथवे से निरीक्षण की शुरुआत की. बांडी नदी की सफाई व्यवस्था की भी जानकारी ली.

जिला कलेक्टर,inspected work
अजमेर में जिला कलेक्टर ने किया निरीक्षण

अजमेर.शहर में जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित बुधवार को स्मार्ट सिटी के कार्यों का जायजा लेने पहुंचे तो वही आनासागर पाथवे से निरीक्षण की शुरुआत की गई, बांडी नदी की सफाई व्यवस्था की भी जानकारी ली तो वहीं प्रशासनिक अमला भी उनके साथ मौजूद रहा. लगभग कुल 12 प्रमुख कार्यों का कलेक्टर ने जायजा लिया.

अजमेर में जिला कलेक्टर ने किया निरीक्षण

अजमेर जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित लगातार शहर में चल रहे स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट और विभिन्न विकास कार्यों को लेकर दौरा कर रहे हैं. हर बुधवार की तरह आज भी जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित दौरे पर निकले और अधिकारियों से प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा की.

यह भी पढ़े:पहाड़ों से उतरी ठंड: माउंट आबू में पारा @1.4 डिग्री सेल्सियस, प्रतापगढ़ और चित्तौड़गढ़ में बढ़ी ठिठुरन

इस दौरान नगर निगम आयुक्त खुशाल यादव सहित स्मार्ट सिटी के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे. मीडिया को जानकारी देते हुए नगर निगम खुशाल यादव ने बताया कि स्मार्ट सिटी के तहत हो रहे विभिन्न विकास कार्यों को लेकर लगातार जिला कलेक्टर दौरा कर रहे है. पिछले सप्ताह से इस सप्ताह तक कितना कार्य हुआ है इसके संबंध में मौके पर जानकारी जुटाई.

जानकारी में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी और कर्मचारियों को लताड़ भी लगाई. वहीं, कार्य में किसी तरह की लापरवाही ना हो और अधिकारी कार्य को जल्द से जल्द पूरा करें इसके भी दिशा-निर्देश दिए गए ताकि शहर वासियों को सुविधा मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details