बिजयनगर (अजमेर).जिले के ब्यावर रोड़ स्थित एक निजी महाविद्यालय श्री प्राज्ञ महाविद्यालय में आपसी विवाद को लेकर कॉलेज प्रिसिपल और पूर्व छात्रों में हाथपाई हो गयी. टीसी लेने की बात को लेकर दोनों पक्षों में हो गयी हाथापाई.
जानकारी के अनुसार बुधवार को करीब 4-5 लड़के कॉलेज आये जो कि पूर्व में छात्र रह चुके है. वो सभी कॉलेज के प्रिंसिपल से प्रथम वर्ष में पढ़ने वाले छात्र के दस्तावेज़ मांगने लगे. जब उनसे दस्तावेज़ मांगने का कारण पुछा गया तो कहने लगे कि वो अपने लोगों को यहां नहीं पढ़ाना चाहते. साथ में कॉलेज के फर्जी होने का भी आरोप लगाया. जिसके बाद कॉलेज प्रबंधन पर भी अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे. जिसका विरोध करने पर कॉलेज प्रिंसिपल से हाथापाई करने लगे. बता दें कि ये सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.