राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर के ब्यावर में दो पड़ोसियों का झगड़ा इतना तूल पकड़ा कि दोनों ने आत्महत्या की चेतावनी दे डाली - ajmer news

ब्यावर की कुमावत कॉलोनी में दो पड़ोसियों के बीच हुआ विवाद तूल पकड़ता जा रहा है. इसी को लेकर दोनों पक्ष एसडीएम को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग किए. वहीं इस झगड़े में स्थानीय लोग भी गुट में बंट गए हैं. फिलहाल पुलिस द्वारा कोई सख्त कदम नहीं उठाया गया है.

दो पड़ोसियों में आपसी झड़प, अजमेर न्यूज, ajmer news byawar news

By

Published : Oct 4, 2019, 8:57 AM IST

ब्यावर (अजमेर). ब्यावर की कुमावत कॉलोनी में 27 सितंबर से शुरू हुआ पड़ोसी विवाद समाज और क्षेत्र में गर्माता जा रहा है. एक पक्ष राजनीतिक आरोप लगा रहा है तो दूसरा आपराधिक आरोप जड़कर कार्रवाई की मांग पर अड़ा है. इसी बाबत गुरुवार को दोनों पक्षों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की.

ब्यावर में दो पड़ोसियों के बीच हुआ विवाद गर्माया

बता दें कि 27 सितंबर को कुमावत कॅालोनी सेंदड़ा रोड स्थित दो पड़ोसियों में आपसी झड़प के मामले ने तूल पकड़ लिया है. दोनों पड़ोसियों का मामला दोनों के बीच से निकलकर समाज, पुलिस प्रशासन सहित उच्च विभाग तक जा पहुंचा है. दोनों एक दूसरे पर मारपीट सहित अन्य गंभीर आरोप लगा रहे हैं. फिलहाल पुलिस द्वारा कोई सख्त कदम नहीं उठाया गया है. जिसके चलते वर्तमान में दोनों पड़ोसियों में प्रतिदिन टकरार की स्थितियां उत्पन्न हो रही है.

गुरुवार को दोनों पक्षों ने अपने-अपने समर्थन में उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया. ज्ञापन में दोनों पक्षों ने अपने-अपने मत अनुसार आरोपों को सिद्ध करने का प्रयास कर कार्रवाई की मांग की है. उधर, कार्रवाई न होने पर दोनों ही पक्षों ने आत्महत्या की चेतावनी तक दे डाली.

यह भी पढ़ें. अजमेर : अरबन हाट बाजार में शिल्प और खादी प्रदर्शनी, लोगों को खूब आ रही रास

घटना के मुताबिक पहले पक्ष के मुकेश जोशी ने बताया कि दूसरे पक्ष के राजेन्द्र सोनी द्वारा उसकी बेटी का वीडियो बनाया गया. ऐसे में विरोध करने पर सोनी परिवार के लोगों ने उन पर हमला बोल दिया. उधर, सोनी परिवार के सदस्यों ने मुकेश जोशी के परिवार पर लाठी सरियों से हमले का आरोप लगाया है. इस बाबत सोनी परिवार ने सीसीटीवी फुटेज भी प्रशासन को उपलब्ध करवाए. वहीं मुकेश जोशी परिवार ने भी सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध करवाकर सोनी परिवार द्वारा किये गये अपराध का जिक्र किया है. जोशी परिवार ने सोनी परिवार के सदस्य द्वारा पत्थर फेंकने सहित अन्य प्रमाण प्रस्तुत किये.

यह भी पढ़ें. अजमेर: नाले में नाबालिग बच्ची का शव मिलने से इलाके में सनसनी

उधर सोनी परिवार ने भी जोशी परिवार द्वारा की गई मारपीट प्रस्तुत की है. इस मामले में गुरुवार को समाज भी सामने आया और स्वर्णकार समाज ने आरोपी पक्ष के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई. समाज के इस कदम पर कुमावत कॅालोनी वासियों के साथ मुकेश जोशी परिवार भी एसडीएम कार्यालय पहुंचे. जहां पर कॅालोनी वासियों ने क्षेत्र में अशांति का माहौल उत्पन्न होने और सोनी परिवार के सदस्यों पर चल रहे मुकदमों के बारे में अवगत करवाया. वहीं प्रतिदिन विवाद गर्माता जा रहा है और अनहोनी की आशंकाएं बढ़ती जा रही है. कहीं न कहीं मामले को राजनीतिक रूप देने और समाज की सहभागिता ने मामले को गंभीर स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details