राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दिगंबर जैन समाज ने सेवा भारती को 3 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनें की भेंट - दिगंबर जैन ने सेवा भारती को दी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन

अजमेर के नसीराबाद में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिगंबर जैन समाज ने तीन ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन सेवा भारती को भेंट किया. यह मशीन की कैपेसिटी 0 से 7 लीटर है, जिससे कि रोज सिलेंडर रिफलिंग कराने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.

दिगंबर जैन ने सेवा भारती को दी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन, Digambar Jain gave oxygen concentrator machine to Seva Bharti
दिगंबर जैन ने सेवा भारती को दी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन

By

Published : May 10, 2021, 7:28 AM IST

नसीराबाद (अजमेर). देश और प्रदेश सहित कस्बे में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना के भयावह स्थिति को देखते हुए कस्बे के दिगंबर जैन समाज ने सामाजिक सरोकार निभाते हुए तीन ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन सेवा भारती को भेंट की. जिससे की होम आइसोलेट मरीजों को लाभ मिल पाएगा.

दिगंबर जैन ने सेवा भारती को दी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन

सेवा भारती के जिला उपाध्यक्ष सुशील गदिया ने बताया कि जरूरतमंद मरीज हेतु उपलब्धता के आधार पर प्रथम दो दिन के लिए मशीन का न्यूनतम चार्ज सौ रुपये प्रति दिन रखा गया है. प्रति मशीन 10 हजार रुपये की डिपॉजिट रखी जाएगी, जो की मशीन वापस जमा करने पर लौटा दी जाएगी.

गदिया ने बताया उक्त मशीन की कैपेसिटी 0 से 7 लीटर है, जिससे कि रोज सिलेंडर रिफलिंग कराने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. सुशील गदिया ने बताया तीन मशीनों में से एक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन स्वर्गीय मनफूल देवी धर्मपत्नी स्वर्गीय निहालचंद गदिया की स्मृति, दूसरी मशीन कंचन देवी गदिया धर्मपत्नी स्वर्गीय महावीर गदिया की स्मृति, तीसरी मशीन श्रीमती राजकुमारी गदिया धर्मपत्नी राजकुमार गदिया की ओर से भेंट की गई है.

पढ़ें-कल्ला ने केंद्रीय मंत्री मेघवाल पर साधा निशाना, कहा- बीकानेर की चिंता के लिए हम बैठे हैं, आप दिल्ली में बैठकर राजस्थान की चिंता करें

सुशील गदिया ने जानकारी देते बताया कि दिगंबर जैन समाज की ओर से ज्ञान सागर जी महाराज समाधि स्थल पर होम आइसोलेट मरीजों के लिए भी व्यवस्था की गई है. जिनके की घर में व्यवस्था ना हो उनके लिए व्यवस्था की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details