अजमेर. जिले में डायरिया का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. संभाग की सबसे बड़े जेएलएन अस्पताल ही नहीं बल्कि उपखंड क्षेत्र में स्थित सभी अस्पतालों में डायरिया ग्रसित मरीज इलाज के लिए आ रहे हैं. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महकमा एलर्ट हो गया है. चिकित्सक बाहर की खाने-पीने की चीजों और फल-सब्जियों के सेवन में सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं. वहीं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग बच्चों में डायरिया की रोकथाम के लिए गहन दस्त निवारण पखवाड़ा कल से शुरू करने जा रहा है.
जेएलएन अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ संजीव महेश्वरी ने बताया कि अस्पताल में डायरिया के मरीजों की संख्या अचानक बढ़ गई है. रोज करीब 1500 डायरिया के मरीज अस्पताल में आ रहे हैं. ज्यादातर मरीज दूषित पानी अथवा दूषित खाद्य सेवन से डायरिया के शिकार हो रहे हैं. डॉ महेश्वरी बताते हैं कि डायरिया के प्रकोप को रोकने के लिए लोगों को सावधान और सजग रहने की आवश्यकता है. लक्षण दिखने पर तुरंत चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए. साथ ही चिकित्सक के परामर्श से ही दवा का सेवन करना चाहिए. डायरिया होने पर साफ पानी और तरल पदार्थ पीते रहें.
पढ़ें:सीकर: बच्चों को डायरिया से बचाने के लिए शुरू हुआ अभियान, 2 सप्ताह तक चलेगा
ये हैं डायरिया के लक्षण:डायरिया होने पर पेट दर्द, पेट में मरोड़, बार-बार पतली दस्त जैसे लक्षण नजर आते हैं. ऐसा होने पर शरीर में पानी की कमी और कमजोरी महसूस होती है. डॉ महेश्वरी बताते हैं कि कई लोग दवा की दुकान से दवाइयां ले लेते हैं, जो सरासर गलत है. दुकानदारों को चिकित्सक के परामर्श के बिना दवाई नहीं देनी चाहिए. उन्होंने बताया कि डायरिया से बच्चों को बचाने के लिए आवश्यक है कि भोजन करने से पहले उनके हाथ अच्छे से धुलवाएं.