अजमेर.प्रशासन शहरों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंप को लेकर आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि राजस्थान देश में एकमात्र प्रदेश है, जहां पर जनता को राहत देने के लिए सरकार ने महंगाई राहत कैंप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि इन शिविरों में लोगों को सरकार की 10 बड़ी योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित किया जाएगा. पहले दिन कैंप को लेकर लोगों में भी काफी उत्साह का माहौल रहा.
आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि देश में राजस्थान पहला प्रदेश है, जहां के मुख्यमंत्री ने गरीब जनता को महंगाई से राहत देने के लिए महंगाई राहत कैंप की 24 अप्रैल से शुरुआत की है. राठौड़ ने बताया कि पुष्कर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बुबानी और अजमेर में उत्तर विधानसभा क्षेत्र में महात्मा गांधी स्कूल में आयोजित शिविर में भाग लिया. महंगाई राहत कैंप को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. कैम्पों में लोगों की भीड़ उमड़ रही है. गरीब वर्ग के लोगों में महंगाई से राहत लेने की होड़ है. जाहिर है महंगाई देश में अधिक है. इससे गरीब वर्ग के लोग काफी आहत हैं. राठौड़ ने दावा किया कि महंगाई राहत कैंप में उमड़ रही भीड़ से स्पष्ट होता है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री पर लोगों को भरोसा है.
पढ़ेंःगहलोत सरकार के कैम्प पर बीजेपी का हमला, कहा-जनता के पैसों का दुरुपयोग है महंगाई राहत शिविर