केकड़ी (अजमेर).जिले के केकड़ी क्षेत्र में सोमवार को हरियाली अमावस के मौके पर शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान शिवालयों में उमड़ी भीड़ ने सरकार की गाइडलाइन की पालना बिल्कुल भी होती नजर नहीं आई. इस बीच क्षेत्र के प्रसिद्ध खेड़ी शंकर महादेव के हालात यह थे कि करीब आधा किलोमीटर तक भक्तों की लंबी कतारें लग गई. डीजे की धुन पर भक्त नाचते गाते हुए खुलेआम सरकार की गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते नजर आए.
बता दें कि सोमवार को कई बरसों बाद सावन मास में सोमवार को अमावस का मौका आया. इस अद्भुत संयोग के दिन शिवालयों में उमड़ी भक्तों की अपार भीड़ ने सरकार के आदेशों का जमकर उलंघन किया. स्थानीय प्रशासन की लापरवाही के चलते सोमवार को डीजे की धुन पर हजारों लोग पैदल ही खेड़ी शंकर महादेव के लिए रवाना हुए. इस दौरान पैदल यात्रा में शामिल लोगों में ना तो सोशल डिस्टेंसिंग थी और ना ही किसी के चेहरे पर मास्क नजर आया.