राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Nani Bai Mayra : गाजे-बाजे के साथ आई भक्तों की टोली, सांवरिया सेठ को दिया न्योता - ETV Bharat Rajasthan News

बिजयनगर शहर में फरवरी माह में नानी बाई का मायरा की कथा का आयोजन (Nani Bai Mayra Program in Bijainagar Ajmer) प्रस्तावित है. इसके लिए श्याम मित्र मंडल से जुड़े भक्त सांवरिया सेठ के मंदिर पहुंचे और कथा में आने का निमंत्रण दिया.

Sawariya seth invited for Nani Bai Mayra Program
बिजयनगर अजमेर में नानी बाई मायरा कार्यक्रम

By

Published : Jan 30, 2023, 4:43 PM IST

Updated : Jan 30, 2023, 7:38 PM IST

भक्तों की टोली ने सांवरिया सेठ को दिया न्योता

बिजयनगर (अजमेर). धर्मनगरी बिजयनगर शहर के श्याम मित्र मंडल के सदस्यों ने मंडफिया स्थित सांवरिया सेठ के दरबार में उपस्थित होकर बिजयनगर में फरवरी माह में प्रस्तावित नानी बाई को मायरो कथा कार्यक्रम में शामिल होने का न्यौता दिया. इस अवसर पर बिजयनगर में गंगा जमुना तहजीब की तस्वीर देखने को मिली. भगवान सांवरिया सेठ को बत्तीसी नूतने के लिए आए अनेक गाड़ियों के काफिले का राजनगर चौराहे पर भव्य स्वागत किया गया.

मुस्लिम समाज ने किया स्वागत :भगवान सांवरिया सेठ को न्योता देने के लिए रवाना हुए भक्तों की मंडली का धर्मनगरी बिजयनगर में कई जगह स्वागत किया गया. इस दौरान यहां गंगा जमुना तहजीब की झलक भी देखने को मिली. भगवान सांवरिया सेठ को न्योता देने के लिए के लिए भक्त गाड़ियों में सवार होकर काफिले में राजनगर चौराहे पर पहुंचे, जहां मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पुष्प वर्षा करके उनका स्वागत किया. राजस्थान में परंपरा के अनुसार भाई अपनी बहन की शादी के बाद उसके ससुराल मायरा लेकर जाते हैं.

पढ़ें. Royal Wedding in Lake City: पूर्व राजपरिवार सदस्य लक्ष्यराज सिंह ने चलाई बस, बहन के यहां ले गए मायरा

10 से 12 फरवरी तक नानी बाई की मायरा की कथा :गुलाबपुरा के पूर्व पालिकाध्यक्ष धनरान गुर्जर ने बताया कि श्याम मित्र मंडल की ओर से 10 से 12 फरवरी तक बिजयनगर में नानी बाई का मायरा की कथा का आयोजन होगा. इसमें सुप्रसिद्ध कथा वाचक जया किशोरी कथा प्रस्तुत करेंगी. उनके बिजयनगर में आने की सूचना से लोगों में जबरदस्त उत्साह बना हुआ है.

धूमधाम से न्योता देने पहुंचे :सैकड़ों की संख्या में श्याम मित्र मंडल के भक्तों की टोली गाजे-बाजे के साथ वाहनों में सवार होकर मंडफिया के लिए रवाना हुई. श्री नाकोड़ा पार्श्वनाथ भैरव मंदिर ट्रस्ट मंडल के अध्यक्ष योगेन्द्र राज सिंघवी ने अनेक गाड़ियों के दल को श्याम बाबा के जयघोष के बीच हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. सांवरिया सेठ के मंदिर पहुंच कर दल ने भगवान को कथा में आने का निमंत्रण दिया.

Last Updated : Jan 30, 2023, 7:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details