राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर 1108वीं देवनारायण जयंती पर निकाला गया भव्य जुलूस दिखाए हैरतअंगेज कारनामे - Ajmer Devnarayan Jayanti

अजमेर में शानिवार को गुर्जर समाज के आराध्य देव देवनारायण की 1108 वीं जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई.साथ ही हजारों लोग ने यात्रा पर निकले.

अजमेर देवनारायण जयंती मनाई,  Ajmer news
अजमेर में देवनारायण की 1108वीं जयंती मनाई गई

By

Published : Feb 1, 2020, 10:38 AM IST

अजमेर.गुर्जर समाज के आराध्य देव देवनारायण की 1108वीं जयंती बड़ी धूमधाम के साथ मनाई गई. जिसके तहत हजारों लोग गोगरा गांव से पैदल यात्रा पर निकले. इस दौरान गुर्जर समाज ने जय कारे भी लगाए. वहीं इस पदयात्रा में हर वर्ग के लोग शामिल हुए.

अजमेर में देवनारायण की 1108वीं जयंती मनाई गई

समाज की लगभग 501 महिलाओं ने कलश धारण कर शोभायात्रा में शामिल हुई और बैंड-बाजों के साथ शोभायात्रा निकाली गई. जिसमें महंत सुरेश दास आसींद महेंद्र दयाल नाथ पुष्कर में शत्रुघ्न दास का सानिध्य रहा. जहां तेजाजी मंदिर घुघरा से रवाना भूणाभाय काकरिया पहुंची. इस मौके पर मंदिर के महत्व और अन्य प्रमुख लोगों ने शोभायात्रा का स्वागत किया.

पढ़ेंःराजस्व मंडल ने पत्रावलियों की चोरी को रोकने और अनाधिकृत रूप से लोगों के प्रवेश लेकर उठाए यह कदम

इस मौके पर मेवाराम पुजारी मंदिर समिति अध्यक्ष सौरभ बजाड़, अमित भंसाली, ओमप्रकाश डोई, भोमराज गुर्जर, भेरू लाल, गुंजल गणेश, वीर गुर्जर, किशन लाल कटारिया और लाला राम गुर्जर सहित गुर्जर समाज के कई लोग शामिल रहे. इस दौरान सौरभ बजाड़ से कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गुर्जरों के राधे देव देवनारायण की जयंती को बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया.

वहीं समिति सदस्य ओम प्रकाश गुर्जर ने कहा कि गुर्जर समाज के युवाओं को भी हर कार्यक्रम की जानकारी होनी चाहिए कि उनको भी पता लग सके कि गुर्जर समाज में किस तरह से त्यौहारों को मनाया जाता है. साथ ही बताया कि गुर्जर समाज कई सालों से संघर्ष कर रहा है. वहीं आरक्षण की भीड़ में भी इस समाज ने अपनी अहम भूमिका निभाई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details