किशनगढ़(अजमेर).उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट मंगलवार को किशनगढ़ के नजदीकी गांव भदूण पहुंचे. जहां पायलट पाकिस्तान की गोलाबारी में राजोरी सेक्टर में तैनात जवान शहीद हेमराज जाट के आवास पर पहुंचे और परिवार को ढांढस बंधाया. डिप्टी सीएम ने शहीद हेमराज के चित्र पर पुष्प चढ़ा कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया.
डिप्टी सीएम सचिन पायलट पहुंचे शहीद के घर बता दें कि डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने शहीद जवान के माता-पिता को उनके पुत्र की वीरता और शहादत पर नमन किया. साथ ही उनकी बहादुरी पर सलाम किया. वहीं मीडिया से बातचीत में डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा कि शहीद हेमराज जाट ने पूरे राजस्थान का नाम अपनी बहादुरी से रोशन किया है. इनकी शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी.
पायलट ने कहा कि भारतीय सेना के जवान सीमा पर हमारी रक्षा कर रहे हैं. शहीदों की वजह से ही हमारा देश और प्रदेश सुरक्षित है. हम ऐसे बहादुर सैनिकों पर गर्व महसूस करते हैं. इतनी कम उम्र में हेमराज ने शहादत देकर गांव और अपने माता-पिता के साथ पूरे देश का मान बढ़ाया है. पायलट ने कहा कि मैं बहादुर को नमन करता हूं.
यह भी पढ़ें : झालावाड़ में भारी बारिश के चलते बढ़ा काली सिंध बांध का जलस्तर
इस दौरान पायलट के साथ मसूदा विधायक राकेश पारीक, किशनगढ़ विधायक सुरेश टाक, विधायक रामनिवास गावड़िया, पूर्व शिक्षा मंत्री नसीम अख्तर इंसाफ सहित पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की. डिप्टी सीएम सचिन पायलट शहीद के परिवार की महिलाओं से भी मिले और उन्हें ढांढस बंधाया, कुछ देर रुकने के बाद डिप्टी सीएम पायलट अजमेर के लिए रवाना हो गए.