ब्यावर (अजमेर). नगर परिषद के उप सभापति रिखबचंद खटोड ने शहर के मवाड़ी गेट क्षेत्र में लोगों द्वारा रोड पर मकान बनाने की शिकायत करते हुए मकानों को हटवाने की मांग की है. इसके लिए उप सभापति खटोड ने बुधवार को भाजपा पार्षदों के साथ एसडीएम श्वेता चैहान को ज्ञापन दिया है. ब्यावर के मेवाड़ी गेट क्षेत्र में लुहार समाज के कुछ लोगों ने अवैध रूप से रोड पर ही मकान बना लिए हैं. इसके कारण क्षेत्र का आम रास्ता संकरा हो गया है. साथ ही मकानों का गंदा पानी सड़क पर आने के कारण गंदगी होती है और पानी के कारण वहां से गुजरने वाले लोगों के फिसलने का खतरा बढ़ गया है.
वहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ज्ञापन में शीघ्र ही अवैध अतिक्रमण की जांच करवाते हुए उसे ध्वस्त करते हुए मेवाड़ी गेट की सुंदरता को बहाल करने की मांग की है. इस दौरान उप सभापति खटोड ने एसडीएम से मेवाड़ी गेट के बाहर शौचालय बनाने के लिए नगर परिषद की और से दिए गए ठेके को भी निरस्त करने की मांग की है.