राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मेवाड़ी गेट क्षेत्र में अवैध मकानों को हटाने की मांग, उप सभापति ने एसडीएम को दिया ज्ञापन

नगर परिषद के उप सभापति रिखबचंद खटोड ने शहर के मवाड़ी गेट क्षेत्र में बने अवैध मकानों को ध्वस्त करने के संबंध में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है. इस दौरान उनके साथ भाजपा पार्षद भी मौजूद थे.

remove houses on road, city council
मेवाड़ी गेट क्षेत्र में रोड पर बने मकानों को हटाने की मांग

By

Published : Dec 30, 2020, 7:07 PM IST

ब्यावर (अजमेर). नगर परिषद के उप सभापति रिखबचंद खटोड ने शहर के मवाड़ी गेट क्षेत्र में लोगों द्वारा रोड पर मकान बनाने की शिकायत करते हुए मकानों को हटवाने की मांग की है. इसके लिए उप सभापति खटोड ने बुधवार को भाजपा पार्षदों के साथ एसडीएम श्वेता चैहान को ज्ञापन दिया है. ब्यावर के मेवाड़ी गेट क्षेत्र में लुहार समाज के कुछ लोगों ने अवैध रूप से रोड पर ही मकान बना लिए हैं. इसके कारण क्षेत्र का आम रास्ता संकरा हो गया है. साथ ही मकानों का गंदा पानी सड़क पर आने के कारण गंदगी होती है और पानी के कारण वहां से गुजरने वाले लोगों के फिसलने का खतरा बढ़ गया है.

मेवाड़ी गेट क्षेत्र में रोड पर बने मकानों को हटाने की मांग

वहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ज्ञापन में शीघ्र ही अवैध अतिक्रमण की जांच करवाते हुए उसे ध्वस्त करते हुए मेवाड़ी गेट की सुंदरता को बहाल करने की मांग की है. इस दौरान उप सभापति खटोड ने एसडीएम से मेवाड़ी गेट के बाहर शौचालय बनाने के लिए नगर परिषद की और से दिए गए ठेके को भी निरस्त करने की मांग की है.

यह भी पढ़ें-पूर्व महारावल बृजराज सिंह के निधन पर पाकिस्तान में शोक, भुट्टो परिवार ने Tweet कर जताया दुख

उप सभापति खटोड ने बताया कि मेवाड़ी गेट शहर की ऐतिहासिक धरोहर है. यहां पर शौचालय का निर्माण होने से गेट की सुदंरता खत्म हो जाएगी, लेकिन पार्षद सुशीला प्रजापत का पुत्र अमित प्रजापत क्षेत्र में कुछ लोगों की शह पर यहां पर शौचालय का निर्माण करवाने पर आमादा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details