राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बजट घोषणा के अनुरूप भिनाय में कॉलेज भवन के लिए भूमि आवंटित करने की मांग, अनशन की चेतावनी

राज्य सरकार ने भिनाय में कॉलेज बनाने की घोषणा की थी, लेकिन अब कॉलेज के लिए आवंटित भूमि का प्रस्ताव छछूंदरा गांव को बनाया गया है. जिसको लेकर भिनाय ग्रामीणों ने अनशन करने की चेतावनी दी है.

By

Published : Sep 7, 2020, 2:34 PM IST

Bhinay news, राजस्थान हिंदी न्यूज
भिनाय में कॉलेज भूमि आवंटित करने की मांग

अजमेर.राज्य सरकार के बजट सत्र में भिनाय में कॉलेज बनाने की घोषणा हुई थी. इसको लेकर भिनाय में खुशी का माहौल था, लेकिन लोगों की खुशी उस वक्त काफूर हो गई. जब स्थानीय प्रशासन ने कॉलेज के लिए आवंटित भूमि का प्रस्ताव भिनाय की जगह निकटवर्ती गांव छछूंदरा का बनाया गया है. इसको लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है.

भिनाय में कॉलेज भूमि आवंटित करने की मांग

भिनाय सरपंच डॉ. अर्चना सुराणा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पहुंच कर कलेक्टर से राज्य सरकार के बजट सत्र की घोषणा के अनुरूप राजकीय महाविद्यालय के लिए भूमि भिनाय में आवंटित करने की मांग की है. इसको लेकर उन्होंने जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा है. सरपंच ने बताया कि राजकीय महाविद्यालय इस सत्र में सुचारू रूप से चालू करने का राज्य सरकार की योजना थी.

महाविद्यालय के लिए भिनाय में जमीन आवंटित होनी थी, लेकिन तहसीलदार भिनाय ने जमीन निकटवर्ती गांव छछूंदरा ग्राम पंचायत में भूमि आवंटित करने का प्रस्ताव बनाकर जिला प्रशासन को भेजा है. जबकि ग्राम पंचायत विनायक महाविद्यालय के लिए भूमि आवंटन के लिए कोई जानकारी नहीं मांगी गई है. भिनाय में कॉलेज के लिए आवश्यक भूमि उपलब्ध है.

यह भी पढ़ें. अजमेर दरगाह पर प्रसाद ले जाने की पाबंदी को लेकर गहलोत सरकार से संशोधन की मांग

सरपंच सुराणा ने कहा कि छछूंदरा ग्राम पंचायत में महाविद्यालय के लिए आवंटित भूमि के प्रस्ताव को निरस्त कर भिनाय में भूमि आवंटित करने की मांग की है. भिनाय विधानसभा क्षेत्र रह चुका है. वहीं, उपखंड और तहसील भी भिनाय में है. साथ ही भिनाय की आबादी करीब आठ हजार है. उन्होंने चेतावनी दी है कि भिनाय में महाविद्यालय के लिए भूमि आवंटित नहीं होती है तो ग्रामीण अनशन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details