अजमेर. राजस्थान के जिले अजमेर नागौर की सीमा पर शुक्रवार को सड़क हादसा हो गया.जिसमें एक की मौत हो गई. जबकि 13 लोग घायल में से 2 लोगों की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है. वहीं सभी घायल व्यक्ति जैन धर्मावलंबी है. जो राजस्थान दर्शन के लिए निकले हुए थे.
यात्रियों से भरी ट्रैवलर गाड़ी हुई हादसे की शिकार, 1 की मौत - rajasthan
वैष्णो देवी के दर्शन कर राजस्थान भ्रमण पर आए जैन समाज के 14 लोगों से भरी गाड़ी हादसे की शिकार हो गई. सुबह करीब 3 बजे अजमेर नागौर की सीमा पर उनकी गाड़ी एक ट्रोल से बचने के चक्कर में बेकाबू हो गई. हादसे में एक की मौत हो गई. जबकि 2 गंभीर रूप से घायल हैं.
मिली जानकारी के अनुसार भी भुसावल में रहने वाला जैन परिवार टेंपो ट्रैवलर में सवार थे. जो राजस्थान घुमने के लिए निकले थे. करीब सुबह 3 बजे थांवला गांव के आसपास सड़क दुर्घटना हो गई. जिसमें ड्राइवर सहित 13 लोग सवार थे. जिन्हें अजमेर के जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया गया.
जिस व्यक्ति की मौत हुई है उसका नाम सुजीत कोठारी बताया जा रहा है.अजमेर के जैन श्वेतांबर तेरापंथी के सचिव ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही जैन समाज के लोग सभी यहां इकट्ठा हो गए. वहीं घायलों का इलाज जारी है. वहीं जो लोग अभी स्वस्थ हैं उनको तेरापंथ भवन में भेज दिया गया है. एक महिला आईसीयू में भर्ती कि गई है.