भिनाय (अजमेर).जिले के भिनाय कस्बे के गांव रामगढ़ में रविवार सुबह एक युवक का शव पड़ा हुआ मिला. शव मिलने की सूचना पर मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण इकट्ठे हो गए. इसके बाद ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया.
जानकारी के अनुसार कस्बे के समीप ही जंगल में युवक का शव मिला. जिसकी शिनाख्त सुरेश सिंह पुत्र पूनम सिंह निवासी झूठा के बाड़िया के रूप में हुई है. शव की जानकारी पाकर घटनास्थल पर इकट्ठे हुए ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को भी दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है. जिसे निजी वाहन की मदद से मसूदा के मोर्चरी में रखवाया गया है.