अजमेर.क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र स्थित छतरी योजना में 4 नवंबर को संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता की मौत हो गई थी. अब मृतका की मां विवाहिता के ससुराल पक्ष पर दहेज के लोभ में हत्या का आरोप लगाया है. विवाहिता का गुरुवार को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम किया गया. मृतका की आगरा निवासी मां ने ससुराल पक्ष के खिलाफ जहर देकर हत्या करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है.
अजमेर में एक मां विवाहित बेटी की संदिग्ध मौत के बाद न्याय की गुहार लगा रही है. इस बूढ़ी मां को बेटी की मौत ने तोड़ दिया है लेकिन उसने ठानी है कि वो अपने बेटी की हत्यारे को सजा दिलवा कर रहेगी. आगरा निवासी सुशीला मेसी ने बताया कि उसकी बेटी मारिया का दिसंबर 2014 में उसने क्षत्रिय योजना निवासी आशीष पैट्रिक से विवाह किया था. विवाह के बाद से ही पति और अन्य ससुराल पक्ष के लोग दहेज को लेकर प्रताड़ित करते थे. आए दिन उसे घर से निकाल दिया जाता था, उसके दो बच्चे आगरा में ही हुए