बिजयनगर (अजमेर).जिले के विद्युत कार्यालय रिको एरिया बिजयनगर में निलंबित बिजली कर्मचारी ने संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे के सहारे फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. मृतक मुराद करकेड़ी अजमेर निवासी था. वहीं घटना के बाद विद्युत विभाग में हड़कंप मंच गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
पुलिस सुलझा रही है संदिग्ध परिस्थिति में हुए आत्महत्या की गुत्थी विभाग के एईएन त्रिलोक सिंह चौहान ने बताया कि रीको इंडस्ट्री एरिया स्थित विद्युत कार्यालय पर निलंबित कर्मचारी मुराद निवासी करकेड़ी ने संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे पर लटक कर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलते ही हमने पुलिस को घटना से अवगत करा दिया.
पढ़ेंः चंबल नदी में खतरे के निशान से 2.21 मीटर ऊपर पहुंचा पानी, अलर्ट जारी
एईएन ने बताया कि कर्मचारी मुराद विगत बुधवार से ही निलंबित था. साथ ही मुख्यालय भिनाय पर कर्मचारी को ड्यूटी करने का आदेश था, लेकिन वो वहां पहुंचा नहीं. उसके बावजूद कर्मचारी ने यहां कैसे आत्महत्या की यह सब जांच का विषय है. सूचना पर बिजयनगर पुलिस के दीवान राजेश कुमार, नवल सिंह, महेन्द्र मय टीम मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया.
मृतक के शव को कब्जे में लेकर बिजयनगर राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है. कर्मचारी के संदिग्ध आत्महत्या करने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. मृतक के परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम होगा. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर केस की जांच शुरू कर दी है.