राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेरः कुएं में मिला युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी - कोरोना योद्धाओं का सम्मान

अजमेर के मसूदा थाना क्षेत्र हराजपुरा के गांव में क युवक की कुएं में गिरने से मौत हो गई. जिसके बाद ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला. वहीं शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है.

ajmer news,  etvbharat news,  rajasthan news,  coronavirus in ajmer, एक युवक का शव,  मसूदा थाना क्षेत्र,  हराजपुरा में शव मिला
कुएं में मिला शव

By

Published : May 7, 2020, 8:09 PM IST

अजमेर (भिनाय).जिले के मसूदा थाना क्षेत्र हराजपुरा के गांव में युवक की कुएं में गिरने से मौत हो गई. सूचना पर पहुंची मसूदा पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया.

मसूदा पुलिस ने बताया कि गुरुवार देर रात टेलीफोन के जरिए सूचना मिली एक युवक के कुंए में गिरे होने का अंदेशा बताया जा रहा है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि मृतक भैरू लाल के परिजनों के मुताबिक मृतक का दिमागी संतुलन सही नहीं था.

पढ़ेंःCM ने की पेयजल आपूर्ति की समीक्षा, कहा- गर्मियों के मौसम में कोई ना रहे प्यासा

साथ ही परिजनों ने बताया कि शाम तक घर नहीं लौटने पर उसकी तलाश की गई. तलाश करने के दौरान कुंए के पास चप्पल नजर आई, जिस पर उनको भैरू लाल के कुएं में गिरने का अंदेशा हुआ. परिजनों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी.

मौके पर पहुंची मसूदा पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कुएं में से पानी खाली कर शव को बाहर निकाला है. शव की शिनाख्त हराजपुरा निवासी भैरूलाल के रूप हुई. जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं मामले की जांच शुरू कर दी.

पढ़ेंःदिल्ली के बाद अब राजस्थान में भी पेट्रोल-डीजल पर वैट बढ़ा

कोरोना योद्धाओं का किया गया सम्मान

अजमेर में भिनाय के देवलियां कला में बुद्ध पूर्णिमा के उपलक्ष पर कोरोना योद्धाओं और सफाई कर्मचारियों का राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ताओं की तरफ से शॉल ओढ़ाकर और पुष्प वर्षा कर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए सम्मान किया गया. पूर्व सरपंच रामस्वरुप मेवाड़ा ने कहा कि जो इस आपदा की घड़ी में डटे हुए हैं और हमारे समाज को कोरोना से बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं, ऐसे योद्धाओं को बुद्ध पूर्णिमा पर बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details