राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेरः नसीराबाद में 3 दिन से लापता युवक का कुएं में तैरता मिला शव - अजमेर आपराधिक खबर

अजमेर के नसीराबाद में 3 दिन से लापता युवक का शव एक कुएं में मिला है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया. वहीं, पुलिस युवक के भाई के रिपोर्ट के आधार पर मामले की जांच में जुट गयी है.

नसीराबाद के कुएं में शव, Dead body in Nasirabad well
कुएं में मिला युवक का शव

By

Published : Aug 27, 2020, 3:10 PM IST

नसीराबाद (अजमेर). नसीराबाद कस्बे के कोटा मार्ग स्थित एक कुएं में युवक का शव मिला. युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. साथ ही घटना स्थल पर इलाके वासियों की भीड़ एकत्रित हो गई.

स्थानीय लोगों की सूचना पर सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने क्षेत्र वासियों के मदद से कुएं से शव को बाहर निकला. इस दौरान मृतक की शिनाख्त कस्बे के कोली मोहल्ला निवासी रवि कोली उर्फ कालू पुत्र चन्द्रशेखर के रूप में हुई. जो 3 दिन से लापता था.

पढ़ेंः कामां में बाइक सवार को गोली मारकर लूटा मोबाइल और नगदी

सिटी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कस्बे के राजकीय सामान्य चिकित्सालय में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया. सिटी थाना में मृतक के भाई करण ने रिपोर्ट दी. जिसमें उसने बताया कि उसका भाई रवि गत 25 अगस्त सुबह काम पर गया था. उसके बाद वह घर नहीं आया. मृतक पट्टी की टाल पर मजदूरी का काम करता था. सिटी थाना पुलिस मृतक के भाई करण की रिपोर्ट पर मामले की जांच में जुट गयी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details