राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर: घर के टैंकर में ही तैरता मिला युवक का शव, इलाके में फैली सनसनी - इलाके में सनसनी

अजमेर के आदर्श नगर थाना अंतर्गत शनिवार को एक युवक का शव उसके ही घर के टैंकर में मिला. जिसे तत्काल जवाहरलाल नेहरू अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अब पुलिस इस मामले की गुत्थी सुलझाने में लगी है कि ये हत्या है या फिर आत्महत्या.

Ajmer news, अजमेर की खबर
टैंकर में तैरता मिला युवक का शव

By

Published : Jan 4, 2020, 9:48 PM IST

अजमेर.जिले के आदर्श नगर थाना क्षेत्र में शनिवार को एक युवक का शव उसके ही घर के पानी के टैंक में तैरता हुआ मिला. यह नजारा देखते ही उसकी पत्नी के होश ही उड़ गए. जैसे ही ये खबर गांव में फैली पूरे गांव में सनसनी का माहौल बन गया. ये घटना आदर्श नगर थाना अंतर्गत आने वाले संगरिया गांव का है और मृतक का नाम सावड़ा चीता बताया जा रहा है.

टैंकर में तैरता मिला युवक का शव

बता दें कि टैंकर में शव मिलने के बाद उसे बाहर निकाला गया और तुरन्त जवाहरलाल नेहरू अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, मृतक के भाई रतन चीता ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक सावड़ा पेशे से ट्रक ड्राइवर था, जो काफी समय बाद दो-तीन दिन पहले ही अपने घर लौटा था. फिलहाल वह किन परिस्थितियों में टैंक में गिरा, इसकी किसी को भी जानकारी नहीं मिल पाई है.

पढ़ें- अजमेर में सिविल लाइन थाना क्षेत्र में बेकाबू कार नाले में जा गिरी

आदर्श नगर थाने के हेड कांस्टेबल छोटू लाल ने बताया कि मृतक की पानी में डूबने से मौत हुई है. मौत की गुत्थी को सुलझाने में पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है. वहीं, पोस्टमॉर्टम करवा कर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है. हेड कांस्टेबल ने बताया कि ये आत्महत्या है या हत्या, दोनों ही पहलुओं पर पुलिस की ओर से जांच की जा रही है कि आखिर किन परिस्थितियों में सावड़ा चीता की मौत हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details