राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर के आनासागर झील के किनारे झाड़ियो में मिला शव, ब्याज खोरों से परेशान होकर की आत्महत्या - Suicide due to interest issues

जिले की आनासागर झील के पास झाड़ियों में दो दिन बाद 45 वर्षीय सुनील का शव मिलने पर सिविल डिफेंस और गंज थाना पुलिस ने उसे बाहर निकाला. जिसके बाद शव की तलाशी लेने पर उसकी जेब से एक सुसाइड भी बरामद हुआ है.

ब्याज खोरों से परेशान होकर की आत्महत्या, Suicide due to interest issues

By

Published : Oct 17, 2019, 3:26 AM IST

अजमेर.जिले की आनासागर झील के पास झाड़ियों में दो दिन बाद 45 वर्षीय सुनील का शव मिलने पर सिविल डिफेंस और गंज थाना पुलिस ने उसे बाहर निकाला. जिसके बाद शव की तलाशी लेने के दौरान उसकी जेब से एक सुसाइड नोट मिला है.

आनासार झीस के पास झाड़ियों में मिला शव

जिसमें सुनील ने मरने से पहले मदार निवासी भंवरी देवी पर ब्याज के पैसे चुकाने के बावजूद भी रुपए मांगने का आरोप लगाया है. इस जानकारी के बाद परिजनों ने शव लेने से इंकार कर दिया और आरोपी भंवरी देवी को गिरफ्तार करने की मांग रखी है.

बता दें कि सुनील का शव मिलने के बाद परिजनों ने बुधवार को जेएलएन मोर्चरी में हंगामा करते हुए शव लेने से इनकार कर दिया. परिजनों का आरोप है कि जयपुर रोड स्थित गोगरा गांव के निवासी 45 वर्षीय सुनील ने ब्याज खोरी से तंग आकर आत्महत्या की है और इसका सुसाइड नोट भी वह लिखकर आनासागर झील में कूदा था.

पढ़ें: LIVE : SC में अयोध्या केस का 40वां दिन - मुस्लिम पक्ष के वकील ने फाड़ा नक्शा

सुसाइड नोट में मदारपुरा निवासी भंवरी देवी पर आरोप लगाया गया है कि वह ब्याज पर लिए गए पैसे देने के बावजूद भी उस पर लगातार दबाव बना रही थी. जिससे तंग आकर सुनील ले आना सागर झील में कूद कर आत्महत्या की है. फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.

वहीं, मामले की सूचना पर गंज थाना पुलिस के साथ ही आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और हंगामा कर रहे परिजनों से समझाइश का प्रयास किया. लेकिन परिजन भंवरी देवी की गिरफ्तारी को लेकर अड़े रहे. पुलिस के अनुसार दो दिन पूर्व सुनील आनासागर चौपाटी से पानी में खुद गया था.

जिसे 2 दिन की तलाश के बाद सागर रोड स्थित भट्टे वाली गली आना सागर की झाड़ियों में देखा गया. जिसके बाद उसे रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया. वहीं, पुलिस को तलाशी के दौरान शव की जेब में रखे पर्स से सुसाइड नोट बरामद हुआ है. जिसे लेकर मामले की तफ्तीश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details